आज दिनांक 20 अप्रैल सुबह 11:00 बजे से प्रेरणा भवन में प्रबंधन के साथ बैठक हुई इस बैठक में प्रबंधन की ओर से जी.एम. वार्ष्णेय, जी.एम. पी.के. मिश्रा, जी.एम. विनय निगम, ए. जी.एम. एच.आर.आईं. आर विनय कुमार, सीनियर डी. जी.एम. आरिफ सिद्दीकी शामिल हुए, ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन भेल भोपाल की तरफ से उक्त बैठक में महासचिव रामनारायण गिरी एवं कोषाध्यक्ष संजीब नंदा शामिल हुए,*

*आज दिनांक 20 अप्रैल सुबह 11:00 बजे से प्रेरणा भवन में प्रबंधन के साथ बैठक हुई इस बैठक में प्रबंधन की ओर से जी.एम. वार्ष्णेय, जी.एम. पी.के. मिश्रा, जी.एम. विनय निगम, ए. जी.एम. एच.आर.आईं. आर विनय कुमार, सीनियर डी. जी.एम. आरिफ सिद्दीकी शामिल हुए, ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन भेल भोपाल की तरफ से उक्त बैठक में महासचिव रामनारायण गिरी एवं कोषाध्यक्ष संजीब नंदा शामिल हुए,
*प्रबंधन की तरफ से कहा गया की अचानक लॉक डाउन हो जाने की वजह से मार्च का टारगेट पूरा नही हो पाया साथ ही साथ ग्राहकों की ओर से भी जरूरी जॉब की डिमांड है इसलिए फैक्ट्री में ट्रेक्शन मोटर्स, ट्रांसफार्मर से जुड़े जरूरी कार्य हेतु कर्मचारी को बुलाने की आवश्यकता है*
इस पर रामनारायण गिरी द्वारा कहा गया की भोपाल रेड जोन में है और भेल में सम्पूर्ण शहर से कर्मचारी, अधिकारी एवं ठेका श्रमिक आते है इस स्थिति में कारखाने में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना एवं कोविड -19 कोरोना को भेल से मुक्त रखना मुमकिन नही हो पायेगा हालांकि कार्य भी जरूरी है अतः यहाँ जो भी निर्णय ले सोच समझ कर ले इस संबंध में यूनियन ने मैनजमेंट को कुछ सुझाव भी दिये एवं कहा कि इन्हें पालन किये बगैर काम करना सही नही होगा। 
अति आवश्यक कार्य के लिए बुलाये जाने पर कर्मचारियों को इस महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियमो का पालन करते हुए एवं विधिवत परमिशन से ही बुलाया जाना चाहिए 
मैनेजमेंट को चाहिए कि बुलाये जाने वाले कर्मचारियों से पहले मैनेजमेंट को बात करना चाहिए एवं उन्हें विश्वास में लेकर ही कार्य आरंभ होना चाहिए एवं कर्मचारियों के लिए मास्क, ग्लव्स, सेनेटाइजर की व्यवस्था करनी चाहिए
मैनेजमेंट ने कर्मचारियों को अपने लिखित आदेश से बुलाया जाना चाहिए एवं उनकी सुरक्षा का प्रबंध स्वयं मैनजमेंट को करना चाहिए और मैनजमेंट को बुलाये गए सारे कर्मचारियों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए
जिन स्थान पर बुलाया जा रहा है  वहां पर पहले कार्य स्थल को  सैनिटाइज किया जाना चाहिए और कर्मचारियों को संतुष्ट करने के बाद ही बुलाया जाना चाहिए
जितने कर्मचारियों की आवश्यकता हो उन्हें ही बुलाया जाना चाहिए कम से कम कर्मचारी ही बुलाये जाए एवं जिन कर्मचारियों को बुलाया जाये उनके लिए कार्य की स्पेशल पास एच.आर. से दिया जाना चाहिए
सेफ्टी कमेटी के द्वारा इन सभी व्यवस्थाओं की निगरानी करवाई जानी चाहिए
जिस कर्मचारी को काम पर बुलाया जाए शासन के नियमानुसार उनका इंश्योरेंस किया जाना चाहिए,
इसके अलावा 
 आज 16 मार्च से 21मार्च तक के छुट्टी एवं रेगुलाइस को लेकर यूनियन की तरफ से मैनजमेंट से कहा गया कि उस तारीख के बीच का कोई पैसा नही काटा जाए एम्प्लॉई कारखाना खुलने पर छुट्टी एवं रेगुलाइस डाल देगा
लॉक डाउन से पहले जो छुट्टी पर गए है और लॉक डाउन हो जाने के कारण वह वापस नहीं लौट पाए हैं उनकी छुट्टी या पैसे की कटिंग किसी भी स्थिति में नही किया जाना चाहिए