इंदौर पुलिस की नई पहल अपने पैसे से लगाई चप्पल की दुका ,इंदौर बायपास पर लगी चप्पल की दुकानें चप्पल जो साइज के आए पहनो और आगे चलो।कोई पैसा नहीं पूरी तरह निशुल्क इंदौर बायपास पर कई सारे लोग दे रहे हैं सेवा। यह दुकान उन लोगों के लिए लगाई गई है जो श्रमिक है मजदूर हैं और लॉक डाउन के चलते पैदल ही निकल पड़े हैं अपने घर की ओर जिनके पैरों में चप्पल भी नहीं या चलते-चलते चप्पल टूट गई बहुत ही सराहनीय पहल पुलिस प्रशासन एवं सेवा दलों की जय मां भारती
इंदौर पुलिस की नई पहल अपने पैसे से लगाई चप्पल की दुकान
• Mr. Neelesh Soni News Editor✍