घर के अंदर ढ़ाया आकाशीय बिजली ने कहर, घर के काम मे व्यस्त थे पति पत्नि…..
जशपुर जिले के लोदाम में घर के अंदर गाज गिरने की खबर आ रही है।बताया जा रहा कि गाज गिरने से पहले दोनो पति पत्नि अपने घर मे थे तभी अचानक घर के अंदर आकाशीय बिजली गिर पड़ी । पति को तो कुछ नही हुआ लेकिन पत्नि आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी। ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया ।
जानकारी के मुताबिक ग्राम रतिया में आज शाम लगभग 6 बजे शाम को आकाशीय गाज गिरने से अनुराधा केरकेट्टा उम्र 20 वर्ष पति सलिफ़ केरकेट्टा घायल हो गई । घायल मंहिला की हालत नाजुक बतायी जा रही है जिसे लोदाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जशपुर रेफर किया गया है।
घायल महिला के परिजनों ने बताया कि अपने घर की बाड़ी में दोनों पति पत्नी काम कर रहे थे अचानक बारिश होने पर दोनों घर के अंदर चले गए तभी घर के अंदर गाज गिर गई ।
पति अपने पत्नी से दूर घर का बर्तन रख रहा था तभी अचानक आवाज आई जिससे पूरे घर मे उजाला हो गया और पत्नी बेहोश हो गयी।
कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर