1 अप्रेल से गरीब,बेसहारा, परिवारों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा*

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय भोपाल 
मध्य प्रदेश शासन 
समाचार


*1 अप्रेल से गरीब,बेसहारा, परिवारों को नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा


 *कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे़ ने आदेश जारी किये*


 भोपाल : 29 मार्च 2020


 सभी ऐसे  गरीब, बेसहारा, रोड किनारे रहने वाले परिवार जिनका कोई राशन,अंत्योदय कार्ड या अन्य प्रकार का कार्ड नही है ऐसे परिवारों को 1 अप्रेल बुधवार से 16 किलो गेहूं, 4 किलो चावल राशन की दुकानों से निःशुल्क राशन  का सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक वितरण किया जाएगा।   सभी तहसीलदार/नायब तहसीलदार/ पटवारी,ऐसे परिवारों को चिन्हित करेगे तथा जिला खाद्य कार्यालय में सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सूची उपलब्ध कराते हुए उचित मूल्य दुकानों से राशन वितरण व्यवस्था पर कड़ी निगरानी भी रखेगे। किसी भी स्थिति में जिस परिवार को बीपीएल राशन कार्ड तथा पात्रता पर्ची जारी है मार्च-अप्रैल मई का राशन मिल गया है उन्हें राशन नहीं दिया जाए , खाद्य विभाग द्वारा भी क्षेत्रीय सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को इस व्यवस्था पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए गए हैंअनुभाग अधिकारी अधिकारी कृपया तहसीलदार,नायब तहसीलदार से ऐसे परिवार जिनका राशन कार्ड नहीं है,पात्रता पर्ची भी नहीं है,गरीब है फुटपाथ पर रह रहे हैं या बेसहारा है उनकी सूची प्रमाणीकरण करवा कर
संबंधित सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अथवा खाद्य नियंत्रक अधिकारी के पास भिजवाए जिससे इनको राशन का वितरण सुनिश्चित किया जाए।

 क्रमांक/587/307
नाथानी/अरुण राठौर