➡➡*आज दिनाँक 04/03/2020 को केंद्रीय सुरक्षा समिति (Central Safety committee) की बैठक भेल के आईएफएक्स हॉल में रखी गयी जिसमे भेल भोपाल के कार्यपालक निदेशक श्री सी.आनंदा ,जीएम एचआर श्री पी.के मिश्रा एवं अन्य महाप्रबंधक एवं एचओडी सम्मिलित हुये।*
*ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन से केंद्रीय सुरक्षा समिति के सदस्य विशाल वाणी सम्मिलित हुये।*
यूनियन के मीडिया प्रभारी आशीष सोनी ने बताया कि बैठक में कारखाना, टाउनशिप, एवं कस्तुरबा चिकित्सालय में सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिन्दुओ को रखा गया जिसमें मुख्य रूप से सभी ब्लॉको में एचएसई ऑफिसरो एवं सेफ्टी स्टीवर्ड की भूमिका को बढ़ाया जाना मुख्य रहा जिससे कारखाने में हो रही दुर्घटनाओं में कमी आ सके इसके अलावा डिपार्टमेंटल सेफ्टी कमेटी को सुचारू रूप से चला कर कर्मचारियो की भागीदारी को बढ़ाया जाना।,
ब्लॉकों की एनेक्सी के पुलों का रखरखाव किया जाना, विभीन्न ब्लॉको में खुले में पेंट किये जाने की शिकायत, *कोरोना वायरस के लक्षणों को देखते हुये कुछ समय के लिये फिंगर प्रिंट के द्वारा अटेंडेंस को बन्द कर आई कार्ड द्वारा अटेंडेंस शुरू करवाई जाने* एवं एक निश्चित अमाउंट निर्धारित कर अच्छे सेफ्टी शूज कर्मचारियो द्वारा खुद खरीदने की परमिशन, गेट क्रमांक-8 पर एंट्री वाले गेट से ही एग्जिट भी करवाये जाने एवं गेटो को आधा ही खोला जाने, समय समय पर सभी ब्लॉकों एवं एनेक्सीयों में मच्छरो की दवाइयों का छिड़काव किया जाने, क्रेन मेंटेनेंस का कार्य निश्चित समय पूर्ण सुरक्षा के साथ किया जाने, प्रेस शॉप में इयर प्लग कम संख्या में उपलब्ध होने, गेट क्रमांक -5 के बाहर गलत तरीके से हो रही पार्किंग की समस्या जैसे मुख्य मुद्दों के साथ साथ अन्य मुद्दों पर भी बात हुई
कार्यपालक निदेशक, जी.एम. एच.आर. एवं विभीन्न ब्लॉक के जी.एम. एवं विभाग प्रमुखों द्वारा सभी समस्याओं को ध्यान से सुना एवं जल्द से जल्द समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया,
कार्यपालक निदेशक द्वारा कमेटी के माध्यम से सभी को निर्देश दिए गए एवं सभी कर्मचारियों से सेफ्टी सूज एवं हेलमेट पहनने की अपील की
आशीष सोनी
मिडिया प्रभारी
9713960222