नरसिंहपुर ब्रेकिंग न्यूज़
सिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से छिंदवाड़ा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंहपुर गांव के समीप मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। इस बस में 44 से अधिक श्रमिक परिवार और बच्चे सवार थे। मौके से ड्राइवर गाड़ी से कूदकर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आला अधिकारियों से संपर्क कर घायलों को जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर भेजा है। मौके पर सिंहपुर बड़ा के थाना प्रभारी चंदन सिंह उईके भी पहुंच गए थे। इस बस में महाराष्ट्र के नागपुर, कोल्हापुर और आसपास के गांव के मजदूरों के अलावा मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और आसपास के गांव के मजदूर सवार थे। जिन्हें आगरा, झाबुआ, भिंड और झांसी जाना था।
@अरुण कुमार लोधी संबाददाता AS NEWS 24 नरसिंहपुर