होली मिलन समारोह में जमकर बरसा गुलाल, आर्केस्ट्रा के धुन पर खूब थिरके पुलिसकर्मी-

 


*होली मिलन समारोह में जमकर बरसा गुलाल, आर्केस्ट्रा के धुन पर खूब थिरके पुलिसकर्मी


भोपाल : दिनाँक 11 मार्च 2020 - रंगों का त्यौहार "होली" राजधानी में धूमधाम, हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने के बाद आमजन की सुरक्षा व्यवस्था में लगें पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के लिए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज प्रातः पुलिस लाइन नेहरू नगर में "होली मिलन समारोह" का आयोजन किया गया।


     "होली मिलन समारोह" के मुख्य अतिथि एडीजी/आईजी भोपाल जोन श्री आदर्श कटियार का डीआईजी शहर श्री इरशाद वली, कलेक्टर भोपाल श्री तरुण पिथोड़े, कमिश्नर नगर निगम श्री विजय दत्ता,  एसपी हेडक्वाटर श्री धर्मवीर सिंह, एसपी साउथ श्री साईं कृष्णा थोटा, कमांडेन्ट 25वी वाहिनी श्री अखिल पटेल, एएसपी श्री जोन 1 श्री रजत सकलेचा, एएसपी जोन 2 श्री संजय साहू, एएसपी सायबर श्री संदेश जैन ने गुलाल से तीलक कर होली की बधाई व शुभकामनाएं दी उपरांत सभी अधिकारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई व शुभकामनाएं दी। सभी पुलिसकर्मियों ने भी वरिष्ठ अधिकारियों को गुलाल से तिलक कर बधाई/शुभकामनाएं दी, अधिकारियों ने भी कर्मचारियों को गुलाल से तिलक लगाकर व गले लगाकर बधाई व शुभकामनाएं दी, साथ ही पुष्प वर्षा कर होली की खुशियां जाहिर की। 


    "पुलिस वेलफेयर क्लब ऑर्केस्ट्रा ग्रुप" ने *"रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे, होली खेले रघुबीरा अवध में होली खेली रघुबीरा, होरिया में उड़े से गुलाल"* आदि होली के गानों से मिलन समारोह में समा बांध दिया। आर्केस्ट्रा के गानों पर पुलिसकर्मी महिला/पुरुष जमकर थिरके एवं समारोह का भरपूर आनंद लिया। डांस को मजेदार बनाने के लिए वाटर केनन से पानी की बौछारें की गई, जिससे नाचने का मजा चौगुना हो गया। यह क्रम करीब 2 घण्टे तक चलता रहा। सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने मिलन समारोह का भरपूर आनंद लिया।


      मिलन समारोह में डीएसपी लाइन श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, सीएसपी श्रीमती बिट्टू शर्मा, सीएसपी श्री उमेश तिवारी, आरआई श्री दीपक पाटिल, इंस्पेक्टर रेडियो श्री मनोज बैस, टीआई श्री संजीव चौकसे, टीआई श्रीमती अजिता नायर एवं पुलिस कंट्रोल रूम, ट्रैफिक, क्राइम ब्रांच, रक्षित केंद्र, सायबर क्राइम व थानों समेत करीब 500 अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए।


Popular posts
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
मीलों लंबा सफर पैदल-पैदल चल कर घर पहुंचने की जद्दोजहद. रायपुर
Image