संभागीय जनसंपर्क कार्यालय भोपाल
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
*कलेक्टर और डीआईजी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया
*कलेक्टर श्री पिथोड़े ,मुख्यमंत्री रिलीफ फण्ड में आधी सेलरी देंगे*
भोपाल 29 मार्च 2020
कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में आधी सेलेरी देंगे , कोरोना संक्रमण से लड़ाई में योगदान देने के लिए मुख्यमंत्री के आव्हान पर कलेक्टर भोपाल ने सहयोग देने का निर्णय लिया है।
कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े और डीआईजी श्री इरशाद वली ने शहर में लॉक डाउन की स्थिति का जायज़ा लेने के लिए शहर में अलग अलग जगहों का भ्रमण किया सब्जी बाजार, पुराना भोपाल, और मार्किट का भी निरीक्षण किया, इसके साथ ही गृह मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के पालन में जिले की राजस्व सीमाओं के टोल नाको पर व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि आने वाले किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश न दिया जाए, बिना स्वास्थ परीक्षण के जिले में कोई भी नही आने पाए । दूसरे राज्यो से ने वाले लोगो को कोरोटाइन करने और रखने की तैयारी रखी जाए।
-0-
क्रमांक/593/313
नाथानी/अरुण राठौर