शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के मद्देनजर जन संवाद, पैदल मार्च व वाहन चेकिंग-

 


शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के मद्देनजर जन संवाद, पैदल मार्च व वाहन चेकिंग


भोपाल  : दिनाँक 15 मार्च 2020 - मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्रकाल कल दिनाँक 16 मार्च 2020 से प्रारंभ हो रहा है। इस दौरान सार्वजनिक शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में शहर के समस्त थाना प्रभारियों व अधिकारियों द्वारा थाना स्टॉफ को बलवा ड्रिल सामग्री के साथ गणना लेकर ब्रीफ़ किया गया एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया गया एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई। इसके अतिरिक्त अनेकों स्थानों पर बेरिगेटिंग व नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों व लोगों की संवेदनशीलता से चेकिंग की गई।


थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा थाना क्षेत्र के रहवासियों, व्यापारीगणों को अलाउंसमेंट कर सुझाव दिए कि मकान में रहने वाले किराएदारों, संस्थानों में काम करने वाले प्राइवेट कर्मचारियों का समय-समय पर पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से करवाएं। इसके लिए भोपाल पुलिस की वेबसाइट bhopal. police.com पर क्लिक कर आसानी से वेरिफिकेशन करवाया जा सकता है। संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं व उन्हें "भोपाल आई" में रजिस्टर्ड करवाएं। होटल, लॉज, रेस्टोरेंट, रैन बसेरों आदि में ठहरने वाले मेहमानों की जानकारी अतिथि पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड की करें। 


विभिन्न थानों में आमजन व गणमान्य नागरिकों से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने हेतु अपील की गई। साथ ही किसी भी असामाजिक गतिविधियों की जानकारी लगने या संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु कही नजर आने पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या सम्बंधित थाने पर सूचना देने हेतु सुझाव दिए गए। शांति समिति व ग्राम/नगर रक्षा समिति को सक्रिय रहने व क्षेत्र में गतिविधियों पर नजर रखकर पुलिस का सहयोग करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।