4 कोरोना पॉजिटिव मिले तो 4 मरीज़ सकुशल घर लौटे।* खरगोन

 


*4 कोरोना पॉजिटिव मिले तो 4 मरीज़ सकुशल घर लौटे।


*जिले में कुल 45 पॉजिटिव मरीज अब तक 5 की मृत्यु।*



*खरगोन :  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 43 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस 43 रिपोर्ट में 4 कोरोना से संक्रमित व 39 नेगेटिव पाए गए है। इसी तरह 173 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी आना शेष है। जिले में अभी तक कुल 482 सैंपल नेगेटिव पाए गए है। इनके अलावा कुल 45 पॉजिटिव पाए गए है। जबकि 3 सैंपल रिजेक्ट, 5 की कोरोना से मृत्यू तथा 7 स्वस्थ्य हुए है। वहीं 4 प्री-ज्यूमटिव पॉजिटिव प्रकरण है। बुधवार को 4 मरीज इंदौर के एमआरटीबी अस्पताल से स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज कर दिए गए है।*


*अब तक यह हुए स्वस्थ्य*


*सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार समय-समय पर इंदौर के लिए रेफर किए गए मरीज स्वस्थ्य होकर भी लौटे है। इनमें आसनगांव के ललित पाटीदार, बड़गांव के मनोज कुशवाह, साहकार नगर के नूर मोहम्मद पहले ही स्वस्थ्य होकर आ चुके है, जिन्हें कोरेनटाईन केंद्र में रखा गया है। इसके अलावा बुधवार को स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज होने वालों में 75 वर्षीय मोहम्मद तकी शेख इब्राहिम, 36 वर्षीय निलोफर मोहम्मद रफीक, 16 वर्षीय जुनेद मोहम्मद व 13 वर्षीय उसेद मोहम्मद रफीक है। यह चारों ही इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल से स्वस्थ्य हुए है और साहकार नगर के निवासी है। इसके अलावा कोरोना से संक्रमित 5 व्यक्तियों की मृत्यू हो चुकी है। इनमें धरगांव के राधेश्याम पाटीदार, साहकार नगर की खुर्शीद बी, अमन नगर के शेख रफीक के अलावा ज्योति नगर के शिव कुमार पाटील का 15 अप्रैल को ही निधन हो गया है। जबकि गोगावां की हनीमा उस्मान की भी मृत्यू हो चुकी है।*