50% पर्क अलाउंस कम किये जाने एवं डी.ए. को फ्रीज़ किये जाने से भेल कर्मचारियों में बढ़ा आक्रोश, ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन ने निदेशक मानव संसाधन भेल के नाम सौपा ज्ञापन*


*➡50% पर्क अलाउंस कम किये जाने एवं डी.ए. को फ्रीज़ किये जाने से भेल कर्मचारियों में बढ़ा आक्रोश, ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन ने निदेशक मानव संसाधन भेल के नाम सौपा ज्ञापन
*➡ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन के महासचिव श्री रामनारायण गिरी जी के नेतृत्व में आज दिनाँक 29/04/2020 को ऐबू के प्रतिनिधि मंडल ने कार्पोरेट द्वारा पर्क एवं अलाउंस को 50% कम किये जाने एवं डी.ए. को फ्रीज किये जाने को लेकर निदेशक मानव संसाधन के नाम ज्ञापन सौपा एवं कार्पोरेट के इस निर्णय की घोर निंदा कर जल्द से जल्द इसे वापस लेने का आग्रह किया एवं कर्मचारियों में व्यापत रोष से मैनजमेंट को अवगत कराया गया यूनियन द्वारा प्रबंधन को कहा गया कहा की जल्द से जल्द इस तुगलकी फरमान को वापिस लिया जाना चाहिए अन्यथा मैनेजमेंट को कर्मचारियों के आक्रोश का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए यूनियन इस घड़ी में हर कर्मचारी के साथ खड़ी है*
*इसके अलावा रामनारायण गिरी द्वारा बताया गया कि आज भेल भोपाल कारखाने को भेल टाउनशिप में रह रहे कर्मचारियों के साथ कार्य करने के लिए खोला गया प्रबंधन द्वारा गेटो पर थर्मल स्केनिंग एवं सेनेटाइजेश की व्यवस्था की गई थी चुकी पहला दिन होने के कारण कुछ अव्यवस्थाएं उत्पन्न हुई, कई कर्मचारियों के द्वारा स्केनिंग नही होने एवं सेनेटाइजेशन नही होने, विभागों में पानी, बाथरूम टॉयलेट की साफ सफाई की उचित व्यवस्था, मास्क की उपलब्धता नही होने आदि कमिया होने की शिकायत मुझे दर्ज कराई गई है जिसे भेल भोपाल की प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है एवं समस्या के निराकरण एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त एवं ठोस कदम उठाने की मांग की गई है,प्रबंधन द्वारा बताया गया कि आज लगभग 40 दिन बाद कारखाना खुला है प्रबंधन द्वारा सभी व्यवस्थाएं कराई गई है कही कही कुछ जगह कुछ अव्यवस्थाएं की स्थिति सामने आई है लेकिन हमारे द्वारा लगातार सुधार किया जा रहा है कल से सुव्यवस्थित तरीके से सभी गेट पर प्रवेश कराया जाएगा एवं सभी विभागों में पानी एवं साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाएगी*
आशीष सोनी 
मिडिया प्रभारी
9713960222