बेवजह घूमकर शासकीय आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भोपाल पुलिस हुई सख्त-*

 भोपाल पुलिस, 02 अप्रैल


*बेवजह घूमकर शासकीय आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भोपाल पुलिस हुई सख्त-


*24 घण्टे में धारा 144 के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कुल 60 अपराध किये दर्ज-*


*अधिकतर प्रकरण बेवजह रोड पर घूमने वाले के खिलाफ हुए दर्ज।*


*भोपाल पुलिस ने पिछले 24 घण्टे में बगैर अनुमति व बेवजह रोड पर पैदल व वाहन से घूमने वाले करीब 90 लोगों पर मामलें किये दर्ज-*


*दिनाँक 22 मार्च से आज दिनाँक 02 अप्रैल तक कुल 300 प्रकरण किये पंजीबद्ध-*


*कार व मोटरसाइकिल से बगैर परमिशन अकारण बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा समेत मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दर्ज किए प्रकरण-*


Popular posts
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
छात्रों के हित में मप्र सरकार के राहतभरे फैसले
Image
सीएम शिवराज सिंह का बयान, सभी निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकेंगे, कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा
Image
HARDA जन सेवा के साथ साथ वन्य जीवों की भी जान बचा रहे है मध्यप्रदेश पुलिस डायल-100 सेवा के कोरोना फाइटर
Image