बेवजह घूमकर शासकीय आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भोपाल पुलिस हुई सख्त-*

 भोपाल पुलिस, 02 अप्रैल


*बेवजह घूमकर शासकीय आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भोपाल पुलिस हुई सख्त-


*24 घण्टे में धारा 144 के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कुल 60 अपराध किये दर्ज-*


*अधिकतर प्रकरण बेवजह रोड पर घूमने वाले के खिलाफ हुए दर्ज।*


*भोपाल पुलिस ने पिछले 24 घण्टे में बगैर अनुमति व बेवजह रोड पर पैदल व वाहन से घूमने वाले करीब 90 लोगों पर मामलें किये दर्ज-*


*दिनाँक 22 मार्च से आज दिनाँक 02 अप्रैल तक कुल 300 प्रकरण किये पंजीबद्ध-*


*कार व मोटरसाइकिल से बगैर परमिशन अकारण बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा समेत मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दर्ज किए प्रकरण-*