थाना तलैया द्वारा चेकिंग के दौरान शासकीय आदेशों का उल्लंघन कर बिना मास्क लगाए घूमते हुए अमजद खान, समद रजा व मुदस्सर आलम के विरुद्ध धारा188 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई तथा उनके वाहन जप्त किए गए।
बिना मास्क लगाए हुए घूमते पाए गए लोगों पर हुई कार्रवाई
• Mr. Neelesh Soni News Editor✍