डायल-100 द्वारा विगत पाँच वर्षों में 01 करोड़ से अधिक स्थानों पर पहुँचकर पुलिस सहायता पहुँचाई लॉकडाउन के दौरान डायल-100 सेवा कर रही है ज़रूरतमंद परिवारों की मदद बाँटे भोजन के पैकेट, राशन की व्यवस्था करवाई

  दिनाँक- 23 अप्रैल 2020
डायल-100 द्वारा विगत पाँच वर्षों में 01 करोड़ से अधिक स्थानों पर पहुँचकर पुलिस सहायता पहुँचाई
लॉकडाउन के दौरान डायल-100 सेवा कर रही है ज़रूरतमंद परिवारों की मदद
बाँटे भोजन के पैकेट, राशन की व्यवस्था करवा
             विगत 05 वर्षों से मध्यप्रदेश पुलिस की डायल-100 सेवा द्वारा सतत एवं निर्बाध रूप से पीड़ितों तक तत्काल पुलिस सहायता पहुँचाने का कार्य कर रही है । 01 नवम्बर 2015 से प्रारम्भ की गई इस जनउपयोगी पुलिस आपातकालीन सहायता सेवा द्वारा अभी तक 01 करोड़ 95 हज़ार से अधिक स्थानों पर जाकर पीड़ितों/जरूरतमंदों की मदद की जा चुकी है । लॉकडाउन के समय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) श्री संजय कुमार झा के द्वारा डायल -100 सेवा द्वारा जन सेवा के सर्वोत्कृष्ट प्रयास करने के लिये पुलिस स्टाफ को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम भोपाल में भी सोशल डिस्टेन्सिंग का विशेष रूप पालन किया जा रहा है । डायल -100 सेवा द्वारा राशन खत्म होने की सूचना पर तत्काल भोजन के पैकेट तथा राशन की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन की मदद से की जाती है | आज दिनाँक 23 अप्रैल 2020 को डायल 100 सेवा द्वारा प्रदेश में 69 स्थानों पर जाकर जरूरतमंद परिवारों को खाने के पैकेट वितरित किये तथा संबन्धित विभाग से राशन की व्यवस्था की गई |         
पुलिस की रेडियो शाखा के पुलिसकर्मियों द्वारा भोपाल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस स्टाफ को तैनाती स्थल पर जाकर चाय, बिस्किट एवं गर्म पानी प्रतिदिन बाँटे जा रहे हैं 
        प्रतिदिन अनुसार आज भी भोपाल में पुलिस की रेडियो शाखा के पुलिसकर्मियों द्वारा स्वंय के सहयोग से भोपाल में विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को तैनाती स्थान पर जाकर चाय, बिस्किट तथा गर्म पानी वितरित किया ।


        ज्ञातव्य है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय की प्रेरणा एवं रेडियो शाखा के पुलिसकर्मियों द्वारा भोजन के पैकेट तैयार कर प्रतिदिन जे.पी.अस्पताल के मेडीकल स्टाफ को एवं विभिन्न स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहे हैं साथ-साथ भोपाल में विभिन्न स्थानों पर जाकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है एवं गाना गाकर उनका हौंसला बढ़ाया जा रहा है । 


(1)
शिवपुरी में लॉकडाउन के दौरान प्रसूता को प्रसव के लिए अस्पताल ले जाने के लिए डायल-100 सेवा से परिजनों ने मदद माँगी
डायल -100 एफ़.आर.व्ही. ने महिला को अस्पताल छोड़ा 
       आज दिनाँक 23-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला शिवपुरी के थाना पिछौर क्षेत्र के ग्राम फ़तहपुर से एक कॉलर अमर सिंह द्वारा सूचना दी गई कि उसकी पत्नि को प्रसव हेतु अस्पताल लेकर जाना है । लॉकडाउन के कारण उसे अस्पताल ले जाने का साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तथा 108 एम्बुलेंस व्यस्त है । सूचना पर डायल-100 स्टाफ प्रधान आरक्षक माखनलाल एवं पायलेट भानू कलावत द्वारा मोके पर पहुँच कर मानवता का परिचय देते हुये प्रसूता को शासकीय अस्पताल पिछौर में भर्ती कराया गया । जहाँ महिला द्वारा स्वस्थ बालक को जन्म दिया गया ।


 (2)
ग्वालियर में 02 दिन से घर राशन खत्म होने पर कॉलर के द्वारा डायल-100 से माँगी मदद
डायल -100 सेवा द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया
       दिनाँक 23-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला ग्वालियर , थानाक्षेत्र जनकगंज के संजय नगर से कॉलर मनोज जातव द्वारा सूचना दी गई कि उसके घर का राशन खत्म 02 दिन से खत्म हो गया है तथा उसके परिजन भूखे हैं । सूचना पर डायल-100 स्टाफ  द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा संबन्धित विभाग से सम्पर्क कर राशन उपलव्ध कराया गया ।
(3) 
जबलपुर में ईंट भट्टे पर काम करने वाले परिवार के पास राशन हुआ खत्म
सूचना पर डायल -100 सेवा द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया
       दिनाँक 23-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला जबलपुर के थाना पनागर क्षेत्र से ग्राम बढ़ेरा से कॉलर मनोज चक्रवर्ती द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने की सूचना दी गई । सूचना पर डायल-100 स्टाफ  द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा संबन्धित विभाग से सम्पर्क कर राशन उपलव्ध कराया गया ।
(4)
खरगोन में कलर के घर में राशन न होने की सूचना पर डायल -100 सेवा द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया
     दिनाँक 23-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला खरगोन के भीकनागाँव थानाक्षेत्र के ग्राम गुरियापुरा से कॉलर अजय प्रजापति द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने की सूचना दी गई । सूचना पर डायल-100 स्टाफ  द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा संबन्धित विभाग से सम्पर्क कर राशन उपलव्ध कराया गया ।
(5)
शहडोल में मजदूर परिवार के घर में राशन न होने की सूचना पर डायल -100 सेवा द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया
       दिनाँक 23-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला शहडोल के अमलाई थानाक्षेत्र के ग्राम झगराहा से कॉलर ब्रजेश सिंह द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने की सूचना दी गई । सूचना पर डायल-100 स्टाफ  द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा ग्राम सरपंच से सम्पर्क कर राशन उपलव्ध कराया गया ।
(6)
मुरैना में महिला के घर में राशन न होने की सूचना पर डायल -100 सेवा द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया
       दिनाँक 23-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला मुरैना के सिविल लाइन थानाक्षेत्र के प्रेमनगर से एक महिला कॉलर द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने की सूचना दी गई । सूचना पर डायल-100 स्टाफ  द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा से संबन्धित विभाग सम्पर्क कर राशन उपलव्ध कराया गया ।
(7)
श्योपुर में कॉलर के पास भोजन ना होने की सूचना पर डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ ने राशन उपलब्ध कराया गया 
    दिनाँक 23-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला श्योपुर थाना वीरपुर के अंतर्गत श्यामपुर गाँव से कॉलर के घर में राशन नहीं होने की सूचना दी गई । सूचना पर डायल-100 स्टाफ  द्वारा मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा संबन्धित विभाग से सम्पर्क कर राशन उपलव्ध कराया 


लॉकडाउन के दौरान महिला और बच्चे के लिए वरदानबनी डायल-100
     दिनाँक 23-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला उज्जैन थाना माधव नगर के मुनि नगर एसबीआई के एटीएम के पास एक अनजान महिला अपने बच्चे के साथ बैठी हुयी है,जो परेशान लग रही है उसे मदद के आवश्यकता है । सूचना पर एफ़.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक संजीव सोनगरा पायलट रघुवीर बैरागी ने महिला स्टाफ के साथ मौके पर पहुँचकर महिला से जानकारी ली गयी तो,उसने बताया कि बाहर की रहने वाली रिश्तेदार के पास उज्जैन आयी हुयी थी,लॉकडाउन हो जाने से वापस घर नहीं जा पायी है तथा रिश्तेदार से विवाद हो जाने से वहां से आ गयी है । डायल-100 एफ़.आर.व्ही.स्टाफ द्वारा कण्ट्रोल रूम उज्जैन और थाना प्रभारी माधवनगर के निर्देशानुसार पुलिस स्टाफ के खाली शासकीय आवास में महिला को ठहरने एवं खाने की व्यवस्था की गयी । महिला के बच्चे के लिए आवश्यक दवाई भी लाकर दी गयी । महिला को धैर्य बंधाया गया । महिला के द्वारा डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ का धन्यवाद व डायल-100 सेवा की प्रशंसा की गयी । एफ़.आर.व्ही.स्टाफ स्टाफ द्वारा भरोसा दिया गया जब तक लॉकडाउन है,आप यहाँ रह सकती है । खाना और राशन आपको उपलब्ध करवा दिया जायेगा । कोई भी सम्स्या या आवश्यकता होने पर डायल-100  सेवा कॉल करने के लिए कहा गया ।