इंदौर में सब्जी से हटेगी बंदिश, अब ऐसे पहुंचेगी आपके घर तक: 

इंदौर में सब्जी से हटेगी बंदिश, अब ऐसे पहुंचेगी आपके घर तक:
कोरोना के लॉकडाउन में प्रशासन ने किसानों और उपभोक्ताओं की समस्या को समझते हुए सब्जियों की खरीदी-बिक्री से बंदिश हटाने की तैयारी कर ली है। इस आपूर्ति व्यवस्था में सब्जी मंडियां तो पहले की तरह ही बंद रहेंगी, लेकिन सब्जी की होम डिलीवरी की जाएगी। प्रशासन ने तय किया है कि 150 रुपये में सब्जी का पैकेट मिलेगा।


ये सब्जियां मिलेंगी पैकेट में:
एक किलो लौकी, एक किलो टमाटर, आधा किलो भिंडी, 200 ग्राम धनिया, 200 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम अदरक और आधा किलो अन्य ऐसी सब्जी जो उपलब्ध हो। इसमें गिलकी, करेला, गाजर, पालक, बैंगन या ककड़ी आदि में से कोई हो सकती है।


बायपास रोड पर ही पैकिंग:
किसान से लेकर उपभोक्ता के घर तक सब्जी पहुंचाने के लिए एक पूरी सप्लाई चेन बनाई गई है। इसमें बड़े सब्जी व्यापारी शहर के बाहर ही किसान से सब्जी खरीदकर उसे किराना दुकानों तक पहुंचाएंगे। किराना की ही तरह घर-घर तक सब्जी के पैकेट पहुंचेंगे। यह पूरी आपूर्ति व्यवस्था नगर निगम के अधिकारियों की निगरानी में होगी।



यह भी पढ़ें:
पूरी व्यवस्था को जमाने के लिए कलेक्टर मनीषसिंह ने मंडी बोर्ड, मंडी समिति, कृषि व उद्यानिकी अधिकारियों के साथ बैठक की और चोइथराम मंडी के बड़े सब्जी कारोबारियों से चर्चा के बाद इसे अंतिम रूप दिया है। कलेक्टर का कहना है कि सब्जी आपूर्ति के लिए नई व्यवस्था और नया नेटवर्क बनाने के बजाय हम निगम के जरिए किराना सप्लाई की पहले से बनी-बनाई व्यवस्था का ही उपयोग करेंगे।


इससे लॉकडाउन का बेहतर तरीके से पालन भी होता रहेगा और किसानों की सब्जी भी खेतों में खराब नहीं होगी। साथ ही उपभोक्ताओं तक उचित दाम पर सब्जी भी पहुंच जाया करेगी। व्यवस्था से जुड़े सब्जी कारोबारी नवीन भिलवारे ने बताया कि पूरी व्यवस्था के लिए छह-सात बड़े कारोबारियों का चयन किया गया है। सब्जी पैकिंग के सभी सेंटर शहर के बाहर बायपास रोड पर होंगे।


Popular posts
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
मीलों लंबा सफर पैदल-पैदल चल कर घर पहुंचने की जद्दोजहद. रायपुर
Image