श्रमिक स्कूल के पीछे युवक की मिली लाश, पुलिस जांच मे जुटी - रायगढ़

श्रमिक स्कूल के पीछे युवक की मिली लाश, पुलिस जांच मे जुटी


 रायगढ़ शहर में कोतवाली क्षेत्र के श्रमिक स्कूल के पीछे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने लाश को देखा तो पुलिस को सूचित किया।  मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब 6:00 बजे कोतरा रोड श्रमिक स्कूल के पीछे एक युवक की लाश मिली।



मृतक की पहचान जीवन कुमार उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुई है, युवक अपने यहां एक रिश्तेदार जगत दास महंत के यहां रहता था। जिसका घर कुछ कदम की दूरी पर है। जहां से मृतक की लाश मिली है। युवक मूल रूप से बृजराजनगर उड़ीसा का रहने वाला था।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक नशे का आदी था। घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में मेडिकल नशा जैसे टेबलेट इंजेक्शन शराब की खाली बोतलें दिखाई देती हैं । मोहल्ले वालों ने भी इसकी शिकायत काफी बार की है। यह जगह सुनसान होने के कारण यहाँ नशे अड्डा जमा रहता है….


कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर