जल संसाधन विभाग सरकारी आवासीय कॉलोनी की नहीं ले रहा है अति आवश्यक कार्यों में सुध भोपाल


जल संसाधन विभाग सरकारी आवासीय कॉलोनी की नहीं ले रहा है अति आवश्यक कार्यों में सुध भोपा
जल संसाधन विभाग इरीगेशन कॉलोनी लिंक रोड नंबर 3 भोपाल यहां पर 110 परिवार रहते हैं जल संसाधन विभाग की कॉलोनी है लॉक डाउन के चलते अति आवश्यक कार्यों की पूर्ति भी होना जरूरी है एक तरफ लॉक डाउन का  पालन भी करना जरूरी है क्योंकि भोपाल में संक्रमित की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है कुछ संक्रमित व्यक्ति ठीक होकर वापस अपने घर भी आ रहे हैं प्रशासन का कदम बहुत ही सराहनीय है परंतु कुछ अति आवश्यक कार्यों के चलते जो कर्मचारी अपने परिवार के साथ लॉक डाउन का पालन कर घर में बैठे हैं आवासीय कालोनियों में बहुत सारी आ व्यवस्थाएं हैं जिनको जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को अति आवश्यक कार्यों से पूर्ति की जा सकती है इस कॉलोनी में कुछ कुछ क्वार्टरों में दो ढाई साल पहले 2000 लीटर की टफ कंपनी की पानी की टंकियां लगाई गई थी वो टंकियां दिन प्रतिदिन चटकने लगी हैं एवं पानी की बर्बादी भी हो रही है लगातार उन टंकियों से पानी बह रहा है रहवासियों को परेशानी भी हो रही है क्योंकि एक टंकी से दो परिवारों को पानी मिलता है ऐसे में पानी की किल्लत नजर आ रही है टंकियां बढ़ती गर्मी की वजह से एवं उचित क्वालिटी की ना होने की वजह से चटक रही है फूट रही है वहीं पर कुछ क्वार्टरों में रेनू की प्रोटो प्लस की काली टंकी भी है जोकि आठ 10 साल पुरानी हो जाने के बावजूद भी नहीं फूटे हैं ना चटकी हैं कृपया कर टंकियों को बदलवाने की जल संसाधन विभाग से एवं शासन से परमिशन की गुजारिश कॉलोनी वासी कर रहे हैं क्योंकि यहां पर लॉक डाउन की स्थिति विगत समय में बड़ भी सकती है ऐसे में लॉक डाउन  का पालन कर रहे परिवार पानी से त्रस्त हो जाएंगे कृपया कर उचित कार्रवाई एवं अति आवश्यक कार्य को समझते हुए टंकियों को बदलवाने की कृपया करें क्योंकि रह वासियों को पानी एकत्रित करने के लिए भी यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है एवं कॉलोनी में साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर भी परेशानी है यहां पर साफ-सफाई भी ठीक तरीके से नहीं हो पा रही है सैनिटाइज की भी विभाग की ओर से कोई व्यवस्था ऐसी नहीं है कि सैनिटाइज भी यहां पर प्रॉपर तरीके से किया जा सके यह कॉलोनी संवेदनशील एरिया में है कोलार तिराहे पर जिसके आसपास कोरोना पॉजिटिव केस भी पाए गए हैं लेकिन कॉलोनी अभी संक्रमित से पूर्णता सुरक्षित है


संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाने पर यही बात सामने आई है कि अभी लॉक डाउन चल रहा है लेबर तो हम लेकर आ जाएंगे परंतु टंकियां कहां से लाएंगे