कंटेनमेंट क्षेत्रों में "ड्रोन" से निगरानी कर लॉक डाउन का सख्ती से करवाया जा रहा पालन-*

*कंटेनमेंट क्षेत्रों में "ड्रोन" से निगरानी कर लॉक डाउन का सख्ती से करवाया जा रहा पालन-


*अलाउंसमेन्ट कर घर में ही नमाज़ अदा करने की जा रही अपील-*


कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने एवं बचाव के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा  निर्देशन में सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का अति सख्ती से पालन करवाने व सामाजिक गतिविधियों व ऊंची बिल्डिंग/मल्टी आदि पर नज़र रखने के लिए पुलिस एक दर्जन से अधिक *ड्रोन* से निगरानी कर रही है।  कंटेनमेंट क्षेत्रों में अलाउंसमेन्ट कर लोगों को जागरूक को घर मे ही रहने व बच्चों व बुजुर्गों का विशेषकर ध्यान रखने हेतु सुझाव दिए जा रहे है।


कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए पुलिस भोपाल ज़िले के 32 थानों के करीब 125 कंटेनमेंट क्षेत्रों में PPE (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट) किट पहनकर नियमित रूप से निगरानी कर रही है। कंटेनमेंट क्षेत्रों को चारों तरफ़ से बेरिगेटिंग कर आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित कर दी गई है एवं पुलिस कर्मचारियों लगातार नजर रखें हुए है ताकि कोई भी व्यक्ति बेवजह आवाजाही न करें एवं पुलिस व प्रशासन कोरोना को नियंत्रित कर सकें।


रमजान त्योहार को मद्देनजर रखते हुए थाना क्षेत्रों में जनता व पुलिस के माध्यम से अलाउंसमेन्ट कर अपील की जा रही है कि घर में रहकर ही नमाज अदा करें। मस्जिदों में न जाये एवं सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन नियमों का पालन कर कोरोना को नियंत्रित करने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें व एक जिम्मेदार/जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं।


Popular posts
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
छात्रों के हित में मप्र सरकार के राहतभरे फैसले
Image
सीएम शिवराज सिंह का बयान, सभी निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकेंगे, कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा
Image
HARDA जन सेवा के साथ साथ वन्य जीवों की भी जान बचा रहे है मध्यप्रदेश पुलिस डायल-100 सेवा के कोरोना फाइटर
Image