कंटेनमेंट क्षेत्रों में "सीसीटीवी सर्विलेंस" व्हीकल से की जा रही मॉनिटरिंग-*

 


*कंटेनमेंट क्षेत्रों में "सीसीटीवी सर्विलेंस" व्हीकल से की जा रही मॉनिटरिंग-


*"live" वीडियोग्राफी कर कंट्रोल रूम से की जा रही विशेष निगरानी-* 


 भोपाल : दिनाँक 24 अप्रैल 2020 - एडीजी/आईजी भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेंद्र जैन एवं डीआईजी शहर श्री इरशाद वली के दिशा निर्देशन में कंटेनमेंट क्षेत्रों में लोगों पर नजर रखने एवं लॉक डाउन नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए सीसीटीवी सर्विलेंस व्हीकल एवं *"live वीडियोग्राफी"* कर मॉनिटरिंग की जा रही है। 


लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए शहर में  3 सीसीटीवी सर्विलेंस व्हीकल नार्थ व साउथ भोपाल के कंटेनमेंट थाना क्षेत्रों में लगातार दिन-रात भ्रमण कर रही हैं, सीसीटीवी सर्विलेंस गाड़ियों के माध्यम से कैमरों को मूवमेंट किया जा रहा है, और जो व्यक्ति बाहर घूमते या घरों के बाहर बैठे हुए रहते हैं उन्हें हिदायत दी जाती है कि आपकी रिकॉर्डिंग हो रही है, आप के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कई इलाकों में कैमरे को देखकर ही लोग अपने आप घरों में चले जाते हैं उसका बहुत अच्छा प्रभाव पड़ रहा है।


उक्त वाहनों द्वारा कंटेनमेंट एरिया के अंदर जाकर पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को समझाइस दी जाती है कि आपकी रिकॉर्डिंग की जा रही है, घरों में ही रहें बाहर बिल्कुल न निकले अन्यथा आपके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उक्त सर्विलेंस व्हीकल की कार्रवाई को कंट्रोल रूम सीसीटीवी सर्विलेंस मैं लाइव देखा जाता है, जिससे यहां से भी वायलेशन दिखता है तो सेट के माध्यम से थानों के द्वारा कार्यवाही कराई जा रही है।


इसके अतिरिक्त वीडियो कैमरे से live वीडियोग्राफी कर कंटेनमेंट क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है, जिसमें जहांगीराबाद, जिंसी, कंटेंटमेंट एरिया में निगरानी रखी जा रही है, जिसे cctv सर्विलेंस कंट्रोल रूम से live मॉनिटर किया जा रहा है, ताकि कोरोना को सख्ती से  नियंत्रित किया जा सकें।


Popular posts
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
मीलों लंबा सफर पैदल-पैदल चल कर घर पहुंचने की जद्दोजहद. रायपुर
Image