*कंटेन्मेंट एरिया में पेट्रोलिंग के अलावा ड्रोन कैमरों से की जा रही मॉनिटरिंग, ।

 


*कंटेन्मेंट एरिया में पेट्रोलिंग के अलावा ड्रोन कैमरों की जा रही मॉनिटरिंग-*


*सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन नियमों का सख्ती से करवाया जा रहा पालन-*


भोपाल : दिनाँक 13 अप्रैल 2020 - कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में एवं भारत सरकार के निर्देशानुसार भोपाल पुलिस द्वारा लॉक डाउन के नियमों व दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। जिले के सभी सीमाओं की सील कर 24 घण्टे गहनता से वाहनों व संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है शहर के भीतर भी थाना स्टॉफ व यातायात स्टॉफ द्वारा विभिन्न स्थानों पर बेरिगेटिंग कर आवाजाही करने वालों से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए आवागमन करने का कारण पूछा जाता है साथ ही बेवजह घूमने वालों के विरुद्ध धारा 188ipc के तहत कार्रवाई की जा रही है।


 जिलादण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भोपाल द्वारा घोषित कंटेन्मेंट एरिया में पुलिस द्वारा पैदल व वाहनों से नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है इसके अतिरिक्त विशेष निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है, जिससे लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का सख़्ती से पालन करवाया जा सकें। भोपाल पुलिस द्वारा जोन 1 के 7 थाने एवं जोन 3 के 6 थानों की घनी आबादी एवं संवेदनशील इलाकों में नजर रखने के लिए कुल 6 ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जा रहा है। ड्रोन द्वारा निम्न थानों में निगरानी रखी जा रही हैं:-


1- थाना तलैया- बुधवारा तिराहे से बैंडमास्टर तिराहे तक, इस्लाम पुरा, इकबाल मैदान, बुधवारा, इतवारा।
2- थाना ऐशबाग में इंद्राकॉलोनी, बागउमराव दूल्हा, नवीन नगर, अम्बेडकर नगर, शिवनगर, हाउसिंग बोर्ड व बागफरत अफजा।
3- थाना कोतवाली में इमामबाड़ा चौकी, कसेरा वाली गली व जेमिनी टावर आदि क्षेत्र।
4-थाना कोहेफिजा क्षेत्र में गुफा मंदिर व हलालपुरा क्षेत्र।
5- थाना हनुमानगंज क्षेत्र में पूरे इब्राहिम गंज क्षेत्र में मॉनिटरिंग की जा रही है।
6- थाना शाहजहानाबाद क्षेत्र में इस्लामी गेट के पास, मॉडल ग्राउंड, बाग मुंशी हुसैन खां आदि क्षेत्र।
7- थाना टीला के काजी केम्प, कबीट पुरा, हरिजन बस्ती व इंद्रा नगर।


 इसके अतिरिक्त आज शाम से जोन 1 के थाना जहाँगीराबाद, बजरिया, कोलार, चूनाभट्टी, टीटीनगर व कमलानगर के कन्टेनमेटेड एरिया में ड्रोन कैमरों से विशेष निगरानी रखी जाएगी।


Popular posts
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image