कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने एवं चेकिंग व सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने वरिष्ठ अधिकारीगण कर रहे शहर व सीमाओं का लगातार भ्रमण-*

 


*कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने एवं चेकिंग व सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेने वरिष्ठ अधिकारीगण कर रहे शहर व सीमाओं का लगातार भ्रमण-


भोपाल : दिनाँक 04 अप्रैल 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार अलाउंसमेन्ट कर आमजन, व्यापारीगण व कर्मचारियों को जागरूक कर रही है कि बेहद जरूरी हो तब ही बाहर निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से पालन करें। बच्चों व बुजुर्गों को बिल्कुल भी बाहर नही निकलने देवें। घर मे साफ़ सफाई का ध्यान रखें। नियमित रूप से साबुन आदि हाथ मुंह धोते रहें। लॉक डाउन के नियमों का पालन कर कोरोना से लड़ने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। 


वरिष्ठ अधिकारीगण भी नियमित रूप से विभिन्न क्षेत्रों, सीमाओं पर जाकर चेकिंग पॉइंट का निरीक्षण कर सुरक्षा व चेकिंग व्यवस्था का जायजा ले रहे है व कर्मचारियों को भारत सरकार की गाईडलाइन अनुसार कोरोना से बचने के लिए व चेकिंग सम्बंधी दिशा निर्देश देकर व ब्रीफ़ कर मनोबल बढ़ा रहे है।


पुलिस टीम द्वारा जिले की सीमाओं व शहर के भीतर अतिसंवेदनशीलता व गहनता से वाहनों की चेकिंग कर लॉकडाउन निर्देशों का पालन करवाया जा रहा है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बेवजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ धारा 188 ipc के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
  
समस्त थाना क्षेत्रों में थाना स्टॉफ द्वारा क्षेत्र की सभी मज़जिदो को नियमित रुप से चेक किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार की कोई गतिविधि/कार्यक्रम न हो एवं सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन हो सकें। विभिन्न थाना क्षेत्रों में धर्मगुरुओं, गणमान्य नागरिकों की बैठक आयोजित कर नमाज़ घर पर ही पढ़ने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु समझाईस दी गई। 


यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर बैरिकेटिंग कर सख्त चैकिंग की जा रही हैं, पुलिस द्वारा लोगो को घर में रहने की सलाह दी जा रही है, जो लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे उनके विरुद्ध IPC  की धारा 188 के तहत कारवाही की जा रही है।


*अतः भोपाल पुलिस सभी शहरवासियों से अपील करती है कि अतिआवश्यक काम हो तो ही बाहर निकलें, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें। खरीददारी करते समय व आवागमन आदि के समय भी सामाजिक दूरी का विशेष खयाल रखें। बच्चों व बुजुर्गों को बिल्कुल भी घरों से न निकलने दें। लॉकडाउन का अनिवार्य रूप से पालन कर वैश्विक महामारी से लड़ने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें तथा जागरूक व जिम्मेदार नागरिक होने का फ़र्ज़ निभाएं।*