कस्तुरबा हॉस्पिटल भेल भोपाल में बच्चो के टीकाकरण में हो रही देरी

 


*कस्तुरबा हॉस्पिटल में बच्चो के टीकाकरण में हो रही देरी एवंटीकाकरण नही होने की समस्या को लेकर ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन के मीडिया प्रभारी एवं चिकित्सा सलाहकार समिति  के सदस्य आशीष सोनी द्वारा कस्तुरबा चिकित्सालय के प्रबंधन एवं चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर से बात की गई थी एवं जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया था इस विषय पर यूनियन के निवेदन को हॉस्पिटल मैनेजमेंट द्वारा गंभीरता से विचार कर निर्णय किया है जो इस प्रकार है।*


*1)इस मामले में डॉ. तरुण सोनी जी द्वारा बताया गया कि टीकाकरण कस्तुरबा चिकित्सालय में ही होगा कल से टीकाकरण चालू कर दिया जाएगा लेकिन कोविड -19 कोरोना की महामारी की वजह से इसे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए किया जाएगा।*
*2)सबसे पहले उन बच्चो का टीकाकरण होगा जिन्हें अभी तक कोई भी टीके नही लगे है उसके बाद बड़े बच्चो का टीकाकरण किया जायेगा।*
*3) रोज 10 बच्चो का टीकाकरण किया जाएगा टीकाकरण करने के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा कॉल करके सूचित किया जाएगा एवं आपको अपॉइंटमेंट दिया जाएगा आपको उसी समय पहुंचना है जिन बच्चो का टीकाकरण होना है उनका रिकॉर्ड कस्तुरबा चिकित्सालय प्रबंधन के पास है उनके द्वारा स्वयं आपको फ़ोन किया जाएगा आपको बच्चो को लेकर तब ही जाना है जब आपके पास कॉल आये।*
*4)टीकाकरण सोमवार से लेकर शनिवार तक प्रतिदिन होगा मतलब 1 हफ्ते में 60 बच्चो का टीकाकरण होगा और यह प्रक्रिया  तब तक चालू रहेगी जब तक कोरोना कोविड-19 का खतरा नही टल जाता।*
*5)आप सभी से निवेदन है कि व्यवस्था को बनाने में सहयोग प्रदान करे एवं धैर्य बना कर रखे।*
                     *धन्यवाद*
*ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन भेल भोपाल*
                     *(AIBEU)*