डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा औचक चेकिंग के दौरान आज दोपहर थाना तलैया क्षेत्र के इस्लामपुरा केंटेनमेंट क्षेत्र में मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे प्रधन आरक्षक 2545 ग्यानसिंह (थाना तलैया) को नगद 500/- रुपये का ईनाम देकर पुरस्कृत किया गया।
केंटेनमेंट क्षेत्र में मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे आरक्षक को इनाम