खंडवा।  प्रवासी मजदूर बोले दिखा एमपी का दिल* *समझा हमारा दर्द, पहुंचाया गंतव्य तक* *जावर में फंसे लोगों को 8 बसों के माध्यम से पहुंचाया घर*

 


*खंडवा।  प्रवासी मजदूर बोले दिखा एमपी का दिल*


*समझा हमारा दर्द, पहुंचाया गंतव्य तक*


*जावर में फंसे लोगों को 8 बसों के माध्यम से पहुंचाया घर


खण्डवा। जावर थाना क्षेत्र अंतर्गत  सैलानी बाबा मेले में फंसे उमरिया और कटनी के भिक्षावृत्ति करने वालों को उनके गृह जिले मंगलवार को बसों के माध्यम से भेजा गया।   सैलानी बाबा के मेले में भीख मांगने पहुंचे अस्सी परिवार के 370 सदस्य और गुब्बारे बेचकर अपना पेट पालने वाले 35 लोग जो लॉक डाउन के समय से ही फंसे हुए थे। यह सभी  लॉकडाउन में किसी तरह भीख मांगकर  अपना गुजारा कर रहे थे। लेकिन गांव में ग्रामीणों द्वारा की गई सोशल नाकाबंदी से इनके भूखों मरने की नौबत आ गई थी। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन लगातार खंडवा में बाहर से आए मजदूरों को उनके निवास तक पहुंचाने का अनुरोध प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ ही क्षेेत्र के सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, विधायक द्वय देवेन्द्र वर्मा, विजय शाह, राम दांगोरे से कर रहे थे। साथ ही मीडिया बंधु भी लगातार मजदूरों को पैदल चलने के बजाय बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए प्रयारसत थे। हर्ष का विषय है कि प्रदेश का खंडवा ही पहला जिला जहां से मप्र शासन ने महाराष्ट्र से पैदल चल कर आ रहे मजदूरों एवं सैलानी बाबा जावर में फंसे लोगों को भेजने का एतिहासिक निर्णय लिया। यह क्रम जिले में लगातार जारी है। जावर में फंसे मजदूरों को उनके गांव तक पहुंचाने में समाजसेवी नारायण फरकले के साथ ही गांव वालों का भी सहयोग सराहनीय रहा। 25 अप्रैल से मप्र शासन के आदेश एवं कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल के निर्देश पर प्रभारी अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंघाड़े एवं एआरटीओ जगदीश बिल्लौरे की मौजूदगी में लगातार महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों से पैदल चलकर आए मजदूरों का स्वास्थ परीक्षण व भोजन करवा कर प्रतिदिन उनके गांवों तक भेेजा जा रहा है। सोमवार को भी दो बसों के माध्यम से मजदूरों को भेजा गया। मंगलवार जावर में सुबह स्वास्थ विभाग की टीम ने जावर ब्लाक मेडिकल आफिसर के आदेश पर मंडलोई सुपरवाइजर, राजेश प्रजापति सुपरवाइजर, सुनील गिन्नारे, कुरेशी मेडम, गोपीचंद खांडे, जिया खान द्वारा सभी का स्वास्थ परीक्षण किया गया। दोपहर में जावर प्रथामिक स्वास्थ विभाग द्वारा केम्प लगाकर सर्दी, खांसी एवं बुखार आदि की दवाईयां सभी को वितरित की गई। इस अवसर पर खंडवा अपर कलेक्टर एवं एसडीएम मौजूद थे। तदपश्चात दोपहर 3 बजे जनपद सीईओ महेंद्र सिंह घनघोरिया एवं पंचायत इंसपेक्टर दुर्गाप्रसाद धारसे द्वारा प्रत्येक बस को सूची प्रदान कर व्यवस्था कर 8 बसों से 4 बजे रवाना किया गया। इस अवसर पर राजेंद्र पाराशर, प्रकाश चौरे, बंशीलाल मालवीय, जावर सचिव देवराज सिसोदिया, जीतू अरझरे, चीकू अरझरेे, मुकेश प्रजापति, चेतराम भाई, सुभाष पंवार, शंकर फूलमाली, अनवर मंसूरी एवं आनंदम सहयोगी नारायण फरकले उपस्थित रहे।


 


Popular posts
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
सिंहपुर नरसिंहपुर के पास 44 मजदूरों से भरी बस पलटी.
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image