*कोहेफिजा पुलिस ने नगर निगम के कचरा वाहन से अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए वाहन चालक समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार-*

 


*कोहेफिजा पुलिस ने नगर निगम के कचरा वाहन से अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए वाहन चालक समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार-


*81 लीटर देशी कच्ची शराब की बरामद-*


थाना कोहेफिजा पुलिस को आज सुबह 9:15 बजे करीब नगर निगम के कचरा ढोने वाले वाहन क्रमांक एमपी 04 एलडी 1505 को मुखबिर सूचना के आधार पर तोप तिराहा लालघाटी पर जब चेक किया गया, तो इसमें 3 बोरियों में भरकर रखी हुई कच्ची शराब के कुल 546 पाउच जिनमें प्रत्येक में करीब डेढ़ सौ एमएल अवैध कच्ची शराब थी को जप्त किया गया है। वाहन चालक सोनू जटालिया  और उसके सहायक शंकर सिर मोलिया एवं बंटी पटोलिया कुल तीन आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) एक्साइज एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 81 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए पाई गई है, जो कि भोपाल नगर निगम कचरा वाहन mp04-LD-1505 से अवैध रूप से कच्ची शराब का परिवहन  करते हुए पाये गये।
       यह शराब गोदर मऊ में किसी महिला से लेना आरोपियों ने बताया है, जिसकी जांच की जा रही है। इस कार्यवाही में ट्रैफिक सूबेदार श्री भदौरिया एवं थाना कोहेफिजा के सब इंस्पेक्टर नितिन अहिरवार और श्री परमार का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। 


*गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:-*


 1- सोनू पिता संतु जटेलया जाती बस और उम्र 22 वर्ष निवासी झुग्गी नंबर 145 संजय नगर थाना शाहजहानाबाद।


2- शंकर पिता लालचंद सिरमोलिया 39 वर्ष झुग्गी नंबर 282 संजय नगर थाना शाहजहानाबाद।


3- बंटी पिता प्रेमनारायण पटोलिया 25 साल झुग्गी नंबर 222 संजय नगर थाना शाहजहानाबाद।


Popular posts
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
कलेक्टर श्री पिथोड़े जी को 50 हजार रुपये के 10 थर्मल स्कैनर्स गुजराती समाज के श्री पटेल ने किये भेंट।
Image
इन्दौर में डायल-100 सेवा द्वारा प्रसूता को पहुंचाया अस्पताल 
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
HARDA जन सेवा के साथ साथ वन्य जीवों की भी जान बचा रहे है मध्यप्रदेश पुलिस डायल-100 सेवा के कोरोना फाइटर
Image