कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में मजबुर,बेसहारा,जरूरतमंद एवं भेल में कार्यरत जरूरतमंद ठेका श्रमिको की मदद के लिए ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन आयी आगे*


*कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में मजबुर,बेसहारा,जरूरतमंद एवं भेल में कार्यरत जरूरतमंद ठेका श्रमिको की मदद के लिए ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन आयी आगे
*देश में कोरोना कोविड -19 का संक्रमण तेजी से पूरे भारत अपितु पूरे विश्व में फैल रहा है,और अब यह महामारी का रूप ले चुका है इससे बचाव के लिए सरकार एवं प्रशासन अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है इस विपत्ति के समय मे आमजन को सरकार एवं असहाय वर्ग के साथ दृढ़ता के साथ खड़े होने की आवश्यकता है*
*बी.एच.ई.एल. कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए अपनी 1 दिन की सैलरी ई.एल. (EL)के माध्यम से दी है लेकिन इसके अलावा भी सभी को मिलकर स्वेच्छानुसार राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में या गरीब जरूरत मंद को राशन एवं खाने की व्यवस्था हेतु देना चाहिए*
*इसके लिए ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन ने भेल कर्मचारियों के बीच पहल की एवं यूनियन ने सभी कर्मचारियों से निवेदन किया कि इस विपत्ति के समय में गरीब जरूरत मंद को राशन एवं खाने की व्यवस्था हेतु ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन भेल भोपाल के माध्यम से कुछ राशि स्वेच्छानुसार जो सभी मिल कर मदद कर सके करना चाहिए।*
*यूनियन की इस पहल पर ऐबु के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओ एवं भेल के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं स्वेच्छानुसार सहयोग दिया।*
*इस पहल को आगे ले जाते हुये सर्वप्रथम स्वीकृति प्राप्त कर ऐबु के केंद्रीय अध्यक्ष एवं इकाई महासचिव रामनारायण गिरी के नेतृत्व में सावन पासी,आशीष सोनी एवं विशाल वाणी द्वारा किराना सामान एवं सब्जियां एकत्रित की गई। इसके बाद राशन के पैकेट बना कर विभीन्न क्षेत्रो जैसे ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन कार्यालय से, भेल के सिविल विभाग में कार्य करने वाले ठेका मजदूर, गैलेक्सी सिटी के आस पास कार्य करने वाले विभीन्न जगह से आये मजदूर, भेल कॉलेज में बाहर से आये मजदूर, बाग मुगालिया आदि जगह बाहर से भोपाल में कार्य करने आये मजदूरो,जरूरतमंदो, गरीब एवं  बेसहारा एवं भेल में कार्यरत ठेका श्रमिक जिनके पास राशन तक कि व्यवस्था नही है ऐसे लोगो तक पहुंचाया गया*
*रामनारायण गिरी द्वारा बताया गया कि कर्मचारी के कारण ही ये सब संभव हो सका है ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन उन सभी साथियों का धन्यवाद करती है एवं इस पुनीत कार्य के लिये आभारी रहेगी।ऐसे सभी साथियों का ऑल इंडिया भेल एम्प्लाईज यूनियन सम्मान करती आई है एवं आगे भी करेगी,आज से शुरू की गई पहल आगे भी चालू रहेगी*


आशीष सोनी 
मिडिया प्रभारी
9713960222