*लाॅकडाउन के दौरान पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों/ नगर सुरक्षा समिति को ड्यूटी के दौरान गर्म पानी व पेय पदार्थो के लिए थर्मस प्रदान करने वाले जैन दम्पति को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित
इंदौर। 6 अप्रेल सोमवार ।
वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते जो संकटपूर्ण स्थिति निर्मित हुई है उससे निपटने के लिए शासन द्वारा लॉक डाउन के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं। जिसमें इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करतें हुए पूर्ण रूप से अपने कर्तव्यों के साथ- साथ अपने सामाजिक दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। इस मुश्किल घड़ी में पुलिस के साथ कई समाजजन भी जनता की परेशानियों को कम करने में अपना सहयोग दे रहे है।
समाज के इन सुपर हीरो के इन सराहनीय कार्यों का प्रोत्साहन करते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा ऐसे समाजजन को *Champion of the Day* के रूप मे सम्मानित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में कर्फ्यू के दौरान ड्यूटी पर लगे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों, नगर रक्षा समिति के सदस्यों की सुविधा एवं इस बीमारी से बचाव के लिए, समाज गौरव अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर स्योशल ग्रुप्स फेडरेशन के संरक्षक एवं जैन श्वेताम्बर फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीमती टीना जैन एवम् जय सिंग जैन द्वारा पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र की प्रेरणा से पुलिस प्रशासन को सेलो कंपनी की आधा लीटर स्टील के 500 थर्मस गरम पानी पीने के लिए प्रदान किए गए।
श्रीमती जैन व श्री जैन ने लोगो को फील्ड में ड्यूटी करते हुए गर्म पानी व पेय पदार्थों की बहुत दिक्कत को समझा और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हे ये गर्म पानी/ पेय पदार्थ आदि सतत मिलता रहे इसीलिए उनकी सेवा के लिए स्टेनलेस स्टील बॉडी के थर्मस प्रदान किये गये।
🏅इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में जैन दंपत्ति द्वारा संवेदनशीलता और सद्भावना के साथ किए गए कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ *CHAMPIONS of the Day* से सम्मानित करती है ।🏅