लॉक डाउन के दौरान प्रदेश भर में पुलिस सहायता के अतिरिक्त भोजन पैकेट वितरण किया जा रहा है

 


                                        दिनाँक- 13/04/2020
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) के निर्देशन में डायल-100 द्वारा मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया जा रहा है



लॉक डाउन के दौरान प्रदेश भर में पुलिस सहायता के अतिरिक्त भोजन पैकेट वितरण किया जा रहा ह


 


       अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) श्री एस. के. झा के निर्देशन में मध्य प्रदेश पुलिस की डायल -100 सेवा द्वारा जन सेवा के सर्वोत्कृष्ट प्रयास किये जा रहे हैं । वैश्विक आपदा कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के समय देश भर में लॉक डाउन के कारण कई परिवारों को भोजन मिलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे समय में भोपाल में पुलिस की रेडियो शाखा के पुलिसकर्मियों द्वारा स्वंय के सहयोग से भोजन के पैकेट वनवाकर जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहै हैं | साथ-साथ भोपाल में विभिन्न स्थानों पर जाकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है एवं गाना गाकर उनका हौंसला बढ़ाया जा रहा है । 


 


डायल -100 सेवा द्ववारा प्रदेश भर में 116 स्थानों पर जाकर लोगों को वाटें खाने के पैकेट


 


             डायल -100 सेवा द्वारा राशन खत्म होने की सूचना पर तत्काल खाने के पैकेट एवं राशन की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन की मदद से की जाती है | आज दिनाँक 13 अप्रैल 2020 को डायल 100 सेवा द्वारा प्रदेश में 116 स्थानों पर जाकर खाने के पैकेट वितरित किये तथा राशन की व्यवस्था की गई |


 



(1)
भिण्ड पुलिस की अनूठी मानवीय पहल विभिन्न सामाजिक संघटनों से समन्वय स्थापित कर डायल-100 वाहनों सेजरूरतमंदों को बांटे जा रहे हैं खाने के पैकेट 
    आज दिनांक 13.04.2020 को जिला भिण्ड में पुलिस की डायल-100 सेवा को सामाजिक संघटनों श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर सेवा समिति के सहयोग से भोजन के 350 पैकेट, राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई के सहयोग से भोजन के 70 पैकेट  डायल-100  FRV-01,02,22,27 व CCTV सर्विलांस वाहन में ड्यूटीरत स्टाफ को उपलब्ध कराए गए। दिनांक 2.4.2020 से लगातार चिन्हित किये जा रहे ,डायल-100 को फोन कर बनवाये गए इवेंट माध्यम बताये गए जरूरतमंदों को अपने कर्तव्य के साथ-साथ कोरोना वायरस के प्रति आवश्यक सोशल डिस्टेंस,घरो में रहने,बार बार हाथो को धोते रहने ,एक स्थान पर एकत्रित न होने आदि समझाइस देते हुए भोजन पैकेट वितरण कार्य संपादित किया गया । डायल-100 सेवा की इस अनूठी पहल की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है ।


       


(2)
छिन्दवाड़ा में एक व्यक्ति के घर मे राशन न होने की सूचना पर डायल -100 एफ़.आर.व्ही.स्टाफ द्वारा  अपने घर से ले जाकर राशन उपलव्ध कराया गया


 


       दिनाँक 13-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में रात्रि 01 : 00 बजे  जिला छिंदवाडा थाना कुंडीपूरा क्षेत्र के अंतर्गत गणेश कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने  एवं परिजनों के भूखे होने की सूचना  पर जिले की डायल-100 स्टाफ प्रधान आरक्षक अशोक वाजपेयी और पायलट ललित द्वारा मोके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा  अपने घर से ले जाकर राशन उपलव्ध कराया |
(3)



हरदा में एक व्यक्ति के घर मे राशन न होने की सूचना पर डायल -100 सेवा द्वारा राशन उपलव्ध कराया गया


 


       दिनाँक 13-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में  जिला हरदा थाना छीपावर क्षेत्र के ग्राम पड़वा में एक व्यक्ति द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने एवं परिजनों के भूखे होने की सूचना  पर जिले की डायल-100 स्टाफ द्वारा मोके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा गाँव के प्रधान से संपर्क कर कॉलर को राशन उपलव्ध कराया |


(4)



बालाघाट में लॉकडाउन के कारण कॉलर के पास राशन न होने की सुचना पर डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ द्वारा राशन उपलव्ध कराया गया


 


    दिनाँक 12-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस रूम डायल-100 भोपाल में जिला बालाघाट थाना रुपझर के अंतर्गत राजपुर बेगा टोला गाँव से कॉलर के पास पैसे नहीं होने ओर घर का राशन ख़त्म होने को सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र.10 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया । एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक राजेश परते व चालक शाहरुख़ खान द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्वा चौकी से राशन का सामन का पैकेट (आटा, तेल , दाल, चावल और सब्जियां) प्रबन्ध कर कॉलर को उपलब्ध कराया एवं सभी लोगों को कोरोना से बचने व सावधानी बरतने के उपाय भी बताए ।
(5)



मुरैना में पारिवारिक विवाद में घायल व्यक्ति को डायल-100 सेवा ने अस्पताल पहुंचाया



    दिनाँक 14 अप्रैल 2020 को राज्य स्तरीय पुलिस रूम डायल-100 भोपाल में जिला मुरैना थाना जौरा के अंतर्गत सिकरौदा गाँव पारिवारिक लड़ाई में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने का साधन नहीं होने की सूचना पर पर डायल-100 वाहन द्वारा व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया । थाना जौरा पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।



(6)



आगरमालवा में आग से जलने से घायल महिला को डायल-100 सेवा नें पहुंचाया अस्पताल 


 



         दिनाँक 14 अप्रैल 2020 को राज्य स्तरीय पुलिस रूम डायल-100 भोपाल में जिला आगर मालवा थाना आगर के अंतर्गत भानपुरा गाँव में एक महिला के आग से जलने के कारण घायल होने और अस्पताल ले जाने का साधन नहीं होने की सूचना पर पर डायल-100 वाहन द्वारा पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया । थाना आगर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।


(7)



ग्वालियर में  परिवार के पास खाने की व्यवस्था ना होने की सुचना पर डायल-100 सेवा  ने खाने के पैकेट उपलब्ध करवाये 


 



        दिनाँक 13-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में  जिला ग्वालियर थाना जनकगंज के अंतर्गत कॉलर के परिवार के पास खाने की व्यवस्था न होने की सूचना प्राप्ति पर डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ खाने के पैकेट लेकर मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को  खाने के पैकेट उपलब्ध करवाये गए । कॉलर को सावधानी बरतने के उपाय भी बताए और किसी भी तरह की कोई परेशानी या आवश्यकता लगे तो डायल-100 पर फोन करने की सलाह दी गयी।
(8)


 


सिंगरौली में एक व्यक्ति के घर मे राशन न होने की सूचना पर डायल -100 सेवा द्वारा राशन उपलव्ध कराया गया


 



       दिनाँक 13-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में  जिला सिंगरौली थाना नवानगर क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा उसके घर का राशन खत्म होने एवं परिजनों के भूखे होने की सूचना  पर जिले की डायल-100 स्टाफ द्वारा मोके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को भोजन के पैकेट दिये तथा संबंधित से संपर्क कर कॉलर को राशन उपलव्ध कराया |
(9)


 


ग्वालियर में  परिवार के पास खाने की व्यवस्था ना होने की सुचना पर डायल-100 सेवा  ने खाने के पैकेट उपलब्ध करवाये 


 


        दिनाँक 13-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में  जिला ग्वालियर थाना ठाठीपुर के अंतर्गत कॉलर के परिवार के पास खाने की व्यवस्था न होने की सूचना प्राप्ति पर डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ खाने के पैकेट लेकर मौके पर पहुँचकर कॉलर के परिवार को  खाने के पैकेट उपलब्ध करवाये गए । कॉलर को सावधानी बरतने के उपाय भी बताए और किसी भी तरह की कोई परेशानी या आवश्यकता लगे तो डायल-100 पर फोन करने की सलाह दी गयी।