दिनाँक- 28 अप्रैल 2020
लॉकडाउन के दौरान डायल-100 सेवा ने अपनी कार्यप्रणाली एवं भूमिका में बदलाव किया है – अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) श्री संजय कुमार झ
आज दिनाँक 28 अप्रेल 2020 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) श्री एस.के.झा.द्वारा डायल सेवा के यू ट्यूब चैनल Dial100mp लिंक- https://youtu.be/Xd41fITzYTI के माध्यम से एक वीडियो संदेश जारी कर प्रदेश की जनता एवं पुलिसकर्मियों से संवाद स्थापित किया । उन्होने कहा कि इस विश्वव्यापी आपदा कोविड-19 संक्रमण के समय डायल-100 सेवा द्वारा ने अपनी कार्यप्रणाली एवं भूमिका में बदलाव किया है । विगत एक माह में डायल-100 सेवा ने प्रदेश में और भी अधिक जनविश्वास अर्जित किया है । कोरोना संक्रामण के दौरान विगत माह में कोरोना से संबन्धित 89 हज़ार से अधिक सूचनाएँ प्राप्त हुईं हैं । इनमें लॉकडाउन उल्लंघन, ब्लेक मार्केटिंग, मेडीकल सहायता एवं भोजन/राशन नहीं होने की सूचनाएँ प्रमुख हैं । उन्होने अपने संदेश में प्रदेश की जनता से शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने और किसी भी प्रकार की परेशानी में डायल-100 सेवा को कॉल करने की अपील की ।
श्री झा द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 01 नवंबर 2015 से प्रारम्भ की गई डायल-100 सेवा जनअपेक्षाओं पर खरी उतरी है । देश मे सर्वप्रथम मध्यप्रदेश द्वारा शुरू की गई इस बहुआयामी एवं बहूउद्देशीय डायल-100 सेवा से प्रदेश की जनता को डायल-100 के 1000 वाहनों से पुलिस सहायता पहुंचाई जाती है । इस योजना से जनता के बीच पुलिस की छवि में सकारात्मक परिवर्तन आया है । डायल-100 सेवा परेशानी/संकट में फँसे लोगों के लिए संकटमोचक का कार्य कर रही है । प्रतिदिन 6 से 7 हज़ार स्थानों पर पहुँचकर डायल-100 सेवा पीड़ितों/ज़रूरतमंदों को पुलिस सहायता प्रदान कर रही है ।
(1)
छतरपुर में डायल -100 सेवा बनी जननी एक्सप्रेस
लॉकडाउन के दौरान परिजनों द्वारा मदद माँगने पर प्रसूता को अस्पताल छोड़ा
दिनाँक 28-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में जिला छतरपुर के थाना भगवा के अंतर्गत कुड़ेला गाँव से कॉलर धनीराम पाल द्वारा सूचना दी गई कि उसकी पत्नि को प्रसव पीड़ा हो रही है, हॉस्पिटल लेकर जाना है । महिला की हालत गम्भीर है तथा लॉकडाउन के कारण उसे अस्पताल ले जाने का अन्य कोई साधन नहीं है । सूचना की गंभीरता को देखते हुये राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा तत्काल डायल-100 एफ़.आर.व्ही. सूचना का विवरण देकर रवाना किया । एफ़.आर.व्ही. पर तैनात स्टाफ आरक्षक राकेश चडार और पायलेट मोहसिन अहमद द्वारा मोके पर पहुँच कर 21 वर्षीय प्रसूता एवं उसके परिजनों को शासकीय अस्पताल घुवारा पहुँचाया गया । जहाँ महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है । डायल-100 के इस मानवीय कार्य के लिए महिला के परिजनों द्वारा डायल-100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया है ।
(2)
भिण्ड में ट्रक और मोटर साइकिल की दुर्घटना में घायल हुये दंपत्ति को डायल-100 ने समय पर अस्पताल पहुँचाकर बचाया
दिनाँक 28-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला भिण्ड थाना सुरपुरा के अंतर्गत भगवंतपुरा गाँव के पास एक बाइक और ट्रक के बीच एक्सीडेंट हो गया है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 द्वारा सूचना पर डायल-100 एफ़.आर.व्ही.को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । एफ़.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँच कर बताया कि बाइक और ट्रक की आपसी टक्कर से बाइक सवार एक पुरुष और एक महिला घायल हो गये थे जिन्हें डायल-100 एफ.आर.व्ही. से ले जाकर जिला अस्पताल भिण्ड में भर्ती कराया गया । अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है ।
(3)
भोपाल में वन्य जीवों की सहायक बनी डायल-100 सेवा
घायल अवस्था में मिले हिरण को डायल-100 स्टाफ ने किया वन विभाग के सुपुर्द किया
दिनाँक 28-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला भोपाल के थाना गाँधी नगर के अंतर्गत नाले में एक हिरण फसा हुआ है जो घायल है। सूचना पर डायल-100 एफ़.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । एफ़आरवी स्टाफ द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल हिरण को बचाकर वन विभाग के सुपुर्द किया गया ।
(4)
भोपाल में डायल-100 ने घायल मोर को किया वन विभाग के सुपुर्द
दिनाँक 28-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में एक कॉलर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जिला भोपाल के थाना चूना भट्टी के अंतर्गत उसके घर के पास एक मोर घायल अवस्था में पड़ा है । सूचना पर डायल-100 एफ.आर.व्ही.स्टाफ आरक्षक पिंकु जाट एवं चालक रवि मोहन ने मौके पर पहुँचकर घायल मोर जो 3-4 मंज़िला इमारत से गिरने से घायल हुये मोर को उपचार हेतु वन विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया ।
आज दिनाँक 28 अप्रैल 2020 को डायल-100 सेवा द्वारा प्रदेश में 93 स्थानों पर जाकर जरूरतमंद परिवारों को भोजन के पैकेट वितरित किये गए |