लॉकडाउन उल्लंघन अपराध का आंकड़ा पहुंचा 01 हज़ार के पार-*

 


*लॉकडाउन उल्लंघन अपराध का आंकड़ा पहुंचा 01 हज़ार के पार-


*विगत 24 घण्टे में पुलिस ने किए 74 अपराध पंजीबद्ध, 22 मार्च से अब तक जिले में कुल 1091 अपराध हुए दर्ज-*


*भोपाल पुलिस द्वारा सख्ती के करवाया जा रहा है लाॅकडाउन आदेश का पालन-*
 
*लॉकडाउन उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध लगातार की जा रही है सख्त व प्रभावी कार्यवाही-*


भोपाल : दिनाँक 13 अप्रैल 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं आमजन के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए एडीजी/आईजी भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेंद्र जैन एवं डीआईजी शहर श्री इरशाद वली के दिशा निर्देशन में लाॅकडाउन आदेश का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। विभिन्न स्थानों पर फिक्स पिकेट्स/बेरिगेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है। साथी ही ड्रोन कैमरों के माध्यम से कन्टेनमेटेड एरिया में नजर रखी जा रही है। बेवजह बाहर घूमने वालों, बिना परमिशन कें अपनी दुकान/संस्थान, ठेले आदि खोलकर व्यवसाय करने वालों आदि के विरूद्ध उचित वैधानिक एवं सख्त कार्यवाही की जा रही है।


 भोपाल पुलिस द्वारा दिनाँक 22 मार्च से आज शाम तक धारा 144 द.प्र.स. का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध धारा 188, 269, 270 भादवि, 51 राष्ट्रीय आपदा अधिनियम एवं एमव्ही एक्ट के तहत भोपाल जिले में *कुल 1091 प्रकरण पंजीबद्ध* किये जाकर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।


   जनहित में किये गये लाॅक डाउन के आदेश का पालन करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने वाली आमजनता/शहरवासियों का भोपाल पुलिस आभार व्यक्त करती है, साथ ही अपेक्षा करती है कि आगामी समय मे भी इसी तरह लोकहित में जनभागीदारी अदा कर पुलिस व प्रशासन का सहयोग करेंगी।


 भोपाल पुलिस की आम-जनता से अपील है कि अपने परिवार एवं समाज के लिये उक्त लॉक डाउन का पालन करें। बहुत जरूरी नही हो तब तक घर से बाहर बिल्कुल नही निकले एवं परिवार के बच्चे, बुजुर्ग एवं जिन्हें कोई गम्भीर बीमारी हो उन्हें बिल्कुल भी बाहर नही निकलने दें। कोरोना से बचाव के लिए नियमित रूप से साफ सफाई व बचाव रखें।


Popular posts
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
छात्रों के हित में मप्र सरकार के राहतभरे फैसले
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image