मोटी रकम कमाने के लिए नगर निगम के आवागमन पास का दुरुपयोग कर शराब तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार-*

 


*मोटी रकम कमाने के लिए नगर निगम के आवागमन पास का दुरुपयोग कर शराब तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार-


भोपाल : दिनांक 26 अप्रैल 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लॉक डाउन के दौरान अवैध मादक शराब/पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों कें पालन में थाना टीटी नगर एवं थाना रातीबड़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 30 लीटर कच्ची शराब एवं 6 मोटरसाइकिल जप्त की गई है। शराब तस्करों द्वारा नगर निगम के आवागमन पास का गलत उपयोग किया गया है।


गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:-
1.नरेश पिता शंकर धरले उम्र 40 वर्ष। 2.आकाश पिता नारायण सिंह उम्र 29 वर्ष।
 3.आनंद पिता बाबूलाल पाटिल 27 वर्ष। 4.दिलीप पिता नरसिंह राव 30 वर्ष। 5.विपिन पिता भगवानदास पाटिल 30 वर्ष।
 6.अजय उर्फ अज्जू पिता नारायण कल पूरे 35 वर्ष सर्व निवासी बाणगंगा थाना टीटी नगर एवं अन्य 5 आरोपी थाना रातीबड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए है।