ऑन लाइन आर्डर पर आज 8 हजार 500 से अधिक होम डिलेवरी की गई*

सम्भागीय जनसंपर्क कार्यालय, भोपाल
मध्यप्रदेश शासन
समाचार


*ऑन लाइन आर्डर पर आज 8 हजार 500 से अधिक होम डिलेवरी की गई


*आम जनता के लिए दूध के साथ किराना सामान भी सांची पार्लर पर उपलब्ध*


भोपाल, 9 अप्रैल 2020


ऑन लाइन आर्डर पर आज 8 हजार 500 से अधिक होम डिलेवरी  के द्वारा लोगो को फल सब्जी, किराना का समान उपलब्ध कराया गया। आम जनता के लिए सांची पार्लर पर 300 रुपए में  तेल,आटा, दाल, चावल, शक्कर, चायपत्ती, नमक आदि सामानों की किट उपलब्ध है। 
 जिला प्रशासन की पहल पर शहर के सभी सांची पार्लर ओपन कर गरीब जरूरतमंद और आम आदमी के लिए यह जनता किट उपलब्ध कराई गई है,
 
 जिसे कोई भी व्यक्ति सांची पार्लर से क्रय कर सकेगा। इस किट में  आटे से लेकर सभी जरूरी सामान रखा गया है। कोई भी व्यक्ति अपनी आवश्यकतानुसार इन किट को क्रय कर सकता है।
इसके साथ ही अन्य सामान रखने के लिए भी जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं ।
आम जनता को आसानी से सामान उपलब्ध हो सके और जो व्यक्ति ऑनलाइन समान नहीं मंगा सकता उनके लिए यह व्यवस्था एक बेहतर विकल्प रूप में उपलब्ध कराई गई है। भोपाल जिले में विगत कई दिनों से पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा के बाद आम जनता को किराना सामान और दूध, दवाई, फल-सब्जी के लिए परेशान ना होना पड़े, इसके लिए ऐसी व्यवस्थाएं की गई हैं। नगर निगम द्वारा कालोनियों में सब्जी की गाड़ियां भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे आम व्यक्तियों को आसानी से सब्जियां भी उपलब्ध हो सकेंगी। 
खाध सुरक्षा अधिकारी श्री डीके वर्मा ने बताया कि होम डिलीवरी पहले की तरह चालू है और अब एक नई व्यवस्था भी की जा रही है जिसमें अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित किराना दुकानों पर कोई भी व्यक्ति फोन से ऑर्डर कर सकेगा और वह व्यापारी संबंधित सामान को उपलब्ध कराएगा। इसके लिए किराना व्यापारियों को सूचित किया जा चुका है किराना व्यापारी अपने आसपास के सभी आम आदमी को अपनी दुकान के नंबर उपलब्ध कराएगा, व्हाट्सएप व अन्य माध्यमों से ऑर्डर बुक करेगा जिनकी डिलेवरी संबंधित किराना दुकान व्यापारी द्वारा की जाएगी। व्यापारी द्वारा तेल, तूअर दाल, चावल, शक्कर, आटा, चायपत्ती, नमक सहित अन्य दैनिक वस्तुएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।


-0-


क्रमांक/ 760/130         विजय/अरुण राठौर