प्रदेश में #COVID19 की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए निर्देश

प्रदेश में #COVID19 की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए निर्देश दिय कि प्रदेश के सभी जिलों के संक्रमित क्षेत्रों में बिल्कुल ढिलाई न बरती जाये। सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। संक्रमित क्षेत्रों में आवागमन पूर्णतया रोकने के लिए पुलिस सख्ती बढ़ाए तथा निगरानी के लिए ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा एवं अन्य तकनीक का भी उपयोग करे। संक्रमण रोकने के लिए संपर्क का सिलसिला पूर्ण रूप से टूटना चाहिए। प्रत्येक जिले में 3 माह का उचित मूल्य राशन नि:शुल्क वितरण के लिए भिजवाया गया है। सभी कलेक्टर यह सुनिश्चित करें कि यह राशन उपभोक्ताओं को सुगमता से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए प्राप्त हो जाये। सभी जिलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरी सावधानी के साथ उपज खरीदी का कार्य किया जाये।  हमारी टेस्टिंग क्षमता लगातार बढ़  रही है। गत 10 अप्रैल को यह 1000 टेस्ट प्रतिदिन थी, जो आगामी 30 अप्रैल तक यह क्षमता  3470 एवं मई माह में बढ़कर 6050 टेस्ट प्रतिदिन हो जायेगी। बेहतर के लिए निरंतर प्रयास करना है। मध्य प्रदेश के जो मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं, उनके खाते में प्रदेश सरकार एक-एक हज़ार रुपये डालेगी,जिससे वे अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें। इनके बैंक खातों का विवरण प्राप्त करें, जिससे राशि उनके खाते में भिजवाई जा सके। हम सब मिलकर इस महामारी से लड़ें और परास्त करें। 
#IndiaFightsCorona #MPFightsCorona