पुलिसकर्मियों एवं परिजनों के मनोबल एवं स्वास्थ्य हेतु भोपाल पुलिस की विशेष पहल-*

 


*पुलिसकर्मियों एवं परिजनों के मनोबल एवं स्वास्थ्य हेतु भोपाल पुलिस की विशेष पहल-


भोपाल : दिनांक 14 अप्रैल 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉक डाउन के दौरान भोपाल पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा सतत रूप से ड्यूटी की जा रही है। पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के मनोबल एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कुछ महत्वपूर्ण पहल की गई हैं।


1- भोपाल जिले में प्रत्येक पुलिसकर्मियों की डयूटी 8 घंटे निर्धारित की गई है जिससे उन्हें पर्याप्त आराम मिले।
2- प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाइजर दिए गए है एवं प्रत्येक हफ्ते नया refill दिया जाता है।
3- गर्म पानी के लिए thermos bottle दिया जाना शुरू किया गया है जिससे इन्फेक्शन से बचा जा सके। अभी तक 300 thermos वितरित किये गए हैं। साथ ही गर्म जल की व्यवस्था थाना स्तर पर की गई है।
4- स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक एवं एलोपैथिक दवाइयां प्रदाय की गई है।
5-जिन पुलिस कर्मचारियों के परिवार में कोई भी सदस्य कोरोना संक्रमित पाये जाते है तो पूरे परिवार के लिए रहने की व्यवस्था गोविंदपुरा न्यू पुलिस लाइन में की गई है, जहां पर नाश्ता व दोनों टाइम के भोजन की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई है जिससे उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। इस हेतु RI श्री दीपक पाटिल एवं उनकी टीम लगातार कार्य कर रही है।
7- कंटेनमेंट एरिया में विशेष सावधानी बरतने हेतु कर्मचारियों को PPE किट प्रदाय की गई है।
8- पुलिस कर्मचारियों के स्वयं एवं परिवार के उपचार एवं काउंसलिंग हेतु भोपाल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गुरु दत्त तिवारी नए पुलिस कंट्रोल रूम में शाम 3 बजे से 4 बजे तक प्रतिदिन सेवाएं दे रहे है। 
9- पुलिस कर्मियों की रोग प्रतिरोधक केक्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें प्रतिदिन संतरा प्रदाय किया जा रहा है। साथ ही Vitamin C की टेबलेट्स भी वितरित की जा रही है। 
10- धूप से बचाव हेतु चेकिंग पॉइंट्स पर टेंट, छाता, छत्री लगाई गई है। साथ ही ऊनी कैप के स्थान पर सूती कैप दी जा रही है।
11- सभी  कर्मियों के थानां क्षेत्र में ही रहने हेतु होटल की व्यवस्था की गई है एवं वहीं पर उन्हें शुद्ध भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
12- वरिष्ठ अधिकारी स्वयं भी चेकिंग पॉइंट्स पर खड़े होकर पुलिसकर्मियों के मनोबल बढ़ा रहे हैं एवं होटल की व्यवस्था पर लगातार व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहे हैं।
13- सभी थानों में sanitisation हेतु प्रतिदिन दो बार सफाई करवाई जा रही है एवं sanitising fans लगाए गए हैं।


Popular posts
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
कलेक्टर श्री पिथोड़े जी को 50 हजार रुपये के 10 थर्मल स्कैनर्स गुजराती समाज के श्री पटेल ने किये भेंट।
Image
इन्दौर में डायल-100 सेवा द्वारा प्रसूता को पहुंचाया अस्पताल 
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
HARDA जन सेवा के साथ साथ वन्य जीवों की भी जान बचा रहे है मध्यप्रदेश पुलिस डायल-100 सेवा के कोरोना फाइटर
Image