*संभागायुक्त, कलेक्टर, एडीजी ने शहर में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की*  

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय भोपाल 
मध्य प्रदेश शासन 
समाचार


*संभागायुक्त, कलेक्टर, एडीजी ने शहर में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की* 


 भोपाल : 8 अप्रैल 2020


सम्भाग आयुक्त श्री कल्पना श्रीवास्तव ,एडीजी श्री उपेंद्र जैन, कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े, डीआईजी श्री इरशाद वली ने शहर में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई और लगातार चल रही होम डिलीवरी की व्यवस्थाओं की समीक्षा की ,घरेलू किराना सामान, फल, सब्जी ,दूध और अन्य आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की समीक्षा के दौरान बताया गया कि सांची पार्लर पर आवश्यक वस्तुओं के पैकेट भी उपलब्ध कराया जाए, जिससे गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को कम से कम कीमत में अन्य सामग्री भी उपलब्ध होती रहे,
 इसके साथ ही नगर निगम की सिटी बसों का भी उपयोग किराना सामान सप्लाई और विक्रय आदि के लिए किया जाए नगर निगम के किए गए 18 रूटों पर प्रारंभिक रूप से इन व्यवस्थाओं को चालू करने के निर्देश भी दिए गए हैं ।
जिससे आम आदमी को आटा, दाल, चावल, नमक, मिर्ची, तेल ,शक्कर, चायपत्ती आदि जैसी व्यवस्थाएं इन बसों के माध्यम से सप्लाई कर उपलब्ध कराई जा सके। निश्चित बजन के पैकेट बनाकर इन बसों में उपलब्ध कराए जाएं और प्रत्येक वेंडर के दो-दो आदमी उपलब्ध रहे, जिससे आम जनता को उचित दरों पर किराना समान फल सब्जी आदि भी निश्चित जगहों पर बसों के माध्यम से सप्लाई की जाएंगी ,साथ ही ऑनलाइन आर्डर का सामान भी इन्हीं माध्यमों से एक संगठित व्यवस्था के द्वारा निश्चित समय और जगह पर  उपलब्ध कराया जा सकेगा।
इसके साथ  खाध सुरक्षा विभाग ने  सांची पार्लर पर आटा, दाल, चावल,नमक,चीनी,चायपत्ती के पैकेट उपलब्ध कराने की रणनीति बनाई है।जिसकी कीमत  से 280 रुपए  के लगभग होगी। शहर के 108 सांची पार्लर पर ये जनता पैकेट उपलब्ध होंगे इसके साथ ही सांची पार्लर  दूध के साथ अन्य जरूरी सामान की लिस्ट और आर्डर भी दिए जा सके। सांची पार्लर पर दूध के अतिरिक्त अन्य किराना सामान बेचने की अनुमति भी प्रदान कर दी गई है सोशल डिस्टेंश का हर कीमत पर पालन करते हुए यह समान विक्रय किया जा सकेगा। जिससे आस पास के उपभोक्ता को यह समान वहां उपलब्ध हो सके।
-0-
 क्रमांक/746/116
 नाथानी/राजेश बैन