सीहोर में डायल-100 सेवा नें घायल हिरण को बचाया


दिनाँक-29-04-2020


सीहोर में डायल-100 सेवा नें घायल हिरण को बचाय
 दिनाँक 29-04-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सीहोर के थाना आष्टा के अंतर्गत दलपत पुरा गाँव में एक हिरण का बच्चा घायल है जिसे कुत्तों द्वारा घायल कर दिया गया है  । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा डायल-100 एफ़. आर. व्ही. को सूचना का विवरण देकर तत्काल रवाना किया गया साथ ही वन विभाग की टीम को भी सूचित किया गया । एफ़. आर. व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक उमराव सिंह, आरक्षक अशोक सिंह एवं चालक विकाश जावरिया ने मौके पर पहुँचकर घायल हिरण को कुत्तों से बचाया ।  डायल-100 स्टाफ द्वारा घायल हिरण को वन विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया ।