कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने में लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों की सहूलियत के लिए थाना निशातपुरा परिसर में महिला सब इंस्पेक्ट उर्मिला यादव, महिला आरक्षक दीपमाला, सारिका साहू एवं थाना स्टॉफ द्वारा रसोईघर की शुरुआत की गई है, जिसमें स्टॉफ द्वारा करीब 115 पुलिसकर्मियों का दोनों वक़्त का भोजन बनाया जा रहा है एवं थाने के सभी पुलिसकर्मी दोनों टाइम यही भोजन करते है। थाना निशातपुरा की उक्त पहल व कार्य को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा काफी सराहा गया।
थाना निशातपुरा परिसर में रसोईघर की शुरुआत
• Mr. Neelesh Soni News Editor✍