वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को हराकर सकुशल घर लौटे 44 योद्धा-*

 


*वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को हराकर सकुशल घर लौटे 44 योद्धा-


भोपाल : दिनांक 22 अपैल 2020 - एडीजी/आईजी भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेंद्र जैन एवं डीआईजी शहर श्री इरशाद वली के दिशा निर्देशन में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ड्यूटी में लगे भोपाल पुलिस के कुछ अधिकारी/कर्मचारियों एवं परिजनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उन्हें ईलाज हेतु चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जिसमें से आज शाम को 6 पुलिसकर्मी व 4 परिजन(कुल 10) एवं पब्लिक समेत कुल 44 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर को सकुशल लौट चुके है। 


इस अवसर पर आज चिरायु हॉस्पिटल से कोरोना को हराकर अपने घर को लौटने वाले कोरोना योद्धाओं के स्वागत व सम्मान के लिए एडीजी श्री उपेंद्र जैन एवं डीआईजी श्री इरशाद वली के निर्देशन में एसपी नार्थ श्री शैलेंद्र सिंह चौहान एवं एएसपी जोन 4 श्री दिनेश कुमार कौशल ने सभी योद्धाओं को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया एवं हौसला अफजाई की।  साथ ही कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा की गई एवं 7वी वाहिनी की बैंड टीम द्वारा जंग जीतने की ख़ुशी में राष्ट्रीय गान बजाकर सभी योद्धाओं का सम्मान किया गया एवं उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। उपरांत बस में बैठाकर घर छोड़ा गया। पुलिसकर्मी व आमजन के बड़ी संख्या में स्वस्थ होने से निश्चित हो कोरोना संक्रमितों को हिम्मत मिलेगी औऱ आमजन में कोरोना के प्रति भय कम होगा।


Popular posts
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
छात्रों के हित में मप्र सरकार के राहतभरे फैसले
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
छत्तीसगढ़ सरकार  प्रवासी मजदूरों को राहत देने मे सक्रिय . दी जा रही बड़ी राहत : ... कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर
Image