विकलांग महिला की मदद कर पुलिसकर्मियों ने मानवता की मिसाल पेश की-*

*विकलांग महिला की मदद कर पुलिसकर्मियों ने मानवता की मिसाल पेश की-


 कोरोना संक्रमण की रोकथाम में महिला थाना प्रभारी अजिता नायर व महिला थाना स्टॉफ इमामीगेट पर ड्यूटी कर रहे थे, इसी दौरान करीब सवा 5 बजे एक विकलांग महिला उम्र करीब 55-60 साल जो कि पीरगेट तरफ से तीन पहिये वाली सायकल से आ रही थी, चढ़ाई काफी ज्यादा होने के कारण महिला को सायकल चलाने में काफी दिक्कत हो रही थी, तभी महिला थाना प्रभारी की नजर उक्त महिला पर पड़ी, उन्होंने साथ मे ड्यूटी कर रहे स्टॉफ को तत्काल मदद करने को कहा, तभी प्रधान आरक्षक प्रदीप शर्मा व आरक्षक नीरज घारू द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए डंडे के सहारे महिला की सायकल को धकाते हुए हमीदिया अस्पताल तक पहुंचाया। बातचीत करने पर उक्त महिला ने बताया कि वह अकेली रहती है, हमीदिया अस्पताल में काम था इसलिए अकेले ही आना पड़ा।