26000 से अधिक यात्रा  ई - पास जारी यात्रा के दौरान आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य

26000 से अधिक यात्रा  ई - पास जारी


यात्रा के दौरान आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्


 कोविड संक्रमण को रोकने और बचाव के दृष्टिगत लागू लॉकडाउन के दौरान भोपालवासियों को आपातकाल  की स्थिति में आवागमन हेतु जिला प्रशासन द्वारा ई पास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।  जिला ई - पास नोडल अधिकारी  संयुक्त कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने बताया 22 अप्रैल से आज दिनाँक अब तक 62 हज़ार 116  आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। वहीं 26 हज़ार  50 आवेदनों को जांच उपरांत अनुमति जारी की गई है। 21 हज़ार 400 आवेदनों को दस्तावेजों के अभाव , अपूर्ण जानकारी और डुप्लीकेसी के कारण निरस्त किया गया है। वर्तमान में शेष लगभग 3500 आवेदनों को युद्ध स्तर पर रात दिन कार्य करके  निराकरण किया जा रहा है।


     भोपालवासियों को ई - पास के आवेदन के दौरान आ रही समस्याओं, शंकाओं के समधान या आवेदन करने के दौरान आ रही समस्या के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 12 बजे तक जिला रोजगार अधिकारी, श्री एस के मालवीय 9407556797, सुबह 11 बजे से 4 बजे तक खनिज अधिकारी, श्री राजेन्द्र परमार 9425435855, शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक उद्यानिकी अधिकारी , श्री बी एस कुशवाह 9425376797 पर उपलब्ध रहेंगे।


    उन्होंने सभी भोपालवासियों से अपील की है कि  आवेदन केवल https://mapit.gov.in/covid-19/ पर ही करे। ई -पास आवेदन भरते समय सही जानकारी भरे। एक मोबाइल नंबर से 24 घंटे में एक ही बार आवेदन किया जा सकता है। अनुमति जारी होने के उपरान्त अनुमति का पीडीएफ ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। जिला प्रशासन का सभी से आग्रह है कि यात्रा के दौरान सभी यात्री अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्यतः डाउनलोड करें। अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचकर या वापस आकर जिला प्रशासन को सूचित करे और स्वहित में किसी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराए।


CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh