आइमा मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा ऑनलाइन नेशनल कराते काता चैंपियनशिप 2020 का आयोजन -
अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक शिहान अमिताभ श्रीवास्तव ने बताया की 16 मई 2020 से ऑनलाइन नेशनल कराते काता चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है,काता कराते की एक विधा है, जिसमे अकेला खिलाडी अपने अदृश्य शत्रु से युद्ध करता है, इसमें मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के खिलाडी भाग ले रहे हैं. यह प्रतियोगिता निशुल्क है.
इसमें 4-7 वर्ष 8-11 वर्ष, 12- 15 वर्ष और 16 वर्ष के ऊपर की आयु के बालक बालिका भाग ले रहे हैं.जो की वाइट बेल्ट से लेकर ब्लैक बेल्ट तक प्राप्त कर चुके हैं, साथ ही इनमे से कई खिलाडी राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय इवेंट भी खेल चुके हैं, अभी तक 50 खिलाड़ियों की एंट्री प्राप्त हो चुकी है. प्रतियोगिता के खिलाडी अपना विडिओ बना कर भेजेंगे, जिन्हे निर्णायक लोग उनकी परफॉरमेंस के अनुसार 1-10 तक पॉइंट देंगे.
चुंकि लॉक डाउन की वजह से कोई भी खिलाडी कहीं प्रैक्टिस पर नहीं जा पा रहे हैं, इस प्रकार की प्रतियोगिता उन्हें मोटिवेट करेंगी.
अमिताभ श्रीवास्तव
आइमा मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा ऑनलाइन नेशनल कराते काता चैंपियनशिप 2020 का आयोजन -:
• Mr. Neelesh Soni News Editor✍