अधिकारियों ने किया विभिन्न चैक पोस्ट का निरीक्षण
==================================
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा नियंत्रण के लिए जिले में टोटल लॉक डाउन घोषित किया गया है। बुधवार को एसडीएम श्री आरएस राजपूत ने तेंदूखेड़ा के सहजपुर नाका और तहसीलदार नरसिंहपुर श्री राजेश कुमार मरावी द्वारा लालपुल चैक पोस्ट का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय द्वारा कहा गया कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों का भलीभांति निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि लोडिंग व्हीकल की जांच की जाये। इनमें पैसेंजर नहीं हो। आवश्यक आवाजाही वाले वाहनों को प्रवेश नहीं करने दें। पंजी में लोडिंग वाहनों के प्रवेश की जानकारी का उल्लेख हो।
Jansampark Madhya Pradesh
अधिकारियों ने किया विभिन्न चैक पोस्ट का निरीक्षण नरसिंहपुर