AIMAA मार्शल आर्ट अकादमी के द्वारा स्टेट लेवल   ऑनलाइन कराते पेंटिंग  कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया था,

AIMAA मार्शल आर्ट अकादमी के द्वारा स्टेट लेवल   ऑनलाइन कराते पेंटिंग  कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया था,जिसकी थीम कराते थी, इसमें भोपाल  के अलावा इंदौर, सीहोर और दमोह जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया था, इसमें 4 केटेगरी रखी गई थी, 
1- : 4 से 7 वर्ष, 
2-: 8 से 11 वर्ष 
3-: 11 से 15 वर्ष 
4-: 16 वर्ष के ऊपर. 


 सभी पेंटिंग मे से जिन age  केटेगरी के कराते पेंटर्स को चुना गया है, उनकी पेंटिंग और उनका नाम इस प्रकार है -:
1-: 4 से 7 वर्ष मे nirmanyu verma - इंदौर 
2-: 8 से 11 वर्ष मे, निमय वर्मा - इंदौर. 
3-: 12 से 15 वर्ष मे 2 लोगों मे टाई हुआ है, और दोनों को चुना गया है - नंदिता श्रीवास्तव और योगिता खोलिया भोपाल 
4-: 16 वर्ष + मे अर्पित दत्त पाठक दमोह से. 
सभी कि पेंटिंग साथ मे हैं. 
सभी को बधाई. 
अमिताभ सर.


बाकि खिलाड़ियों ने जो पेंटिंग बनाई वो भी साथ मे है.


Popular posts
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
बिना मास्क के  दुकानदार और ठेला चलाने वाले व्यक्ति नहीं कर सकेंगे सब्जी- किराना  विक्रय
जमीन विवाद . दो चचेरे भाई पर धारदार हथियार से हमला, एक युवक की मौत, दूसरे 16 साल के लड़के की हालत गंभीर, बिलासपुर रेफर, पुलिस मौके पर पहुंची
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
छात्रों के हित में मप्र सरकार के राहतभरे फैसले
Image