AIMAA मार्शल आर्ट अकादमी के द्वारा स्टेट लेवल ऑनलाइन कराते पेंटिंग कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया था,जिसकी थीम कराते थी, इसमें भोपाल के अलावा इंदौर, सीहोर और दमोह जिले के खिलाड़ियों ने भाग लिया था, इसमें 4 केटेगरी रखी गई थी,
1- : 4 से 7 वर्ष,
2-: 8 से 11 वर्ष
3-: 11 से 15 वर्ष
4-: 16 वर्ष के ऊपर.
सभी पेंटिंग मे से जिन age केटेगरी के कराते पेंटर्स को चुना गया है, उनकी पेंटिंग और उनका नाम इस प्रकार है -:
1-: 4 से 7 वर्ष मे nirmanyu verma - इंदौर
2-: 8 से 11 वर्ष मे, निमय वर्मा - इंदौर.
3-: 12 से 15 वर्ष मे 2 लोगों मे टाई हुआ है, और दोनों को चुना गया है - नंदिता श्रीवास्तव और योगिता खोलिया भोपाल
4-: 16 वर्ष + मे अर्पित दत्त पाठक दमोह से.
सभी कि पेंटिंग साथ मे हैं.
सभी को बधाई.
अमिताभ सर.
बाकि खिलाड़ियों ने जो पेंटिंग बनाई वो भी साथ मे है.