थाना परवलिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तस्कर वीरेन्द्र मिश्रा निवासी छोला मंदिर को गिरफ्तार किया गया, जो कि रसूलिया पठार से एक्टिवा गाड़ी पर अवैध शराब ला रहा था।आरोपी से 80 देसी शराब के क्वार्टर बरामद कर एक एक्टिवा गाड़ी भी जप्त की गई है।
असी देसी शराब के क्वार्टर जप्त