बड़ी खबर: चरित्र संदेह में पत्नी पर जानलेवा हमला…. बिखर गया परिवार.... मौत 

बड़ी खबर: चरित्र संदेह में पत्नी पर जानलेवा हमला…. बिखर गया परिवार.... मौत


मस्तुरी। मस्तुरी के पचपेड़ी थाना में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चरित्र संदेह के कारण पति ने अपनी पत्नी पर ऐसा प्राणघातक हमला किया कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर पति ने खुद जहर खा लिया। इस बात की खबर फैलते ही पचपेड़ी थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पूरा मामला पचपेड़ी थाना के ग्राम रैलहा का है।


बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 6 बजे आराधना कोसले 42 वर्ष सब्जी काट रही थी, तभी पति लक्ष्य और अराधना के बीच किसी बात पर विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ता गया और पति ने अपना आपा खो दिया, इसी बीच उसने खलबट्टा उठाया और अराधना के सिर पर दे मारा। इससे अराधना लहुलूहान होकर मौके पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। वहीं पति लक्ष्य ने जहर का सेवन कर लिया। 



माता-पिता की हालत देखकर पुत्र प्रभात ने डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी। ताजा जानकारी के अनुसार आरोपी पति लक्ष कोसले को गंभीर हालत में उपचार के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में दाखिल किया गया है, वहीं उसके खिलाफ हत्या के मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध भी पंजीबद्ध कर लिया गया है।
गौरतलब है कि छोटी छोटी बातों पर गुस्से में इंसान अपना आपा खो देता है जिससे ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता ।


कोरबा छत्तीसगढ़ से सिमरन कौर