भारतीय शिक्षण मंडल की प्रांतीय बैठक संपन्न* *मध्यभारत प्रांत की नई कार्यकारिणी का गठन*

*भारतीय शिक्षण मंडल की प्रांतीय बैठक संपन्न*
*मध्यभारत प्रांत की नई कार्यकारिणी का गठन


भोपाल, शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुनरुत्थान के उद्देश्य से पचास वर्षों से कार्यरत भारतीय शिक्षण मंडल (BSM) की प्रांतीय बैठक संपन्न हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम आयोजित इस बैठक में आगामी तीन वर्षों के लिए संगठन की मध्यभारत प्रांत की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। बैठक में अखिल भारतीय सह-संगठन मंत्री श्री शंकरानंद जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्थान के लिए भारतीय अवधारणा और भारत मूलक व्यवस्था आवश्यक है, संगठन के लक्ष्यों प्राप्ति के लिए कार्यकर्ताओं का सक्रीयता और सतत प्रवास अति आवश्यक है। बैठक में अखिल भारतीय महामंत्री श्री उमाशंकर पचौरी जी ने कार्यकर्ताओं को दायित्वबोध के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित   किया, पालक अधिकारी श्री मदन खत्री जी ने प्रांत समिति की घोषणा की। अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख पंकज नाफड़े जी   एवम् अखिल भारतीय प्रकाशन सह प्रमुख जीतेन्द्र वझे जी ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। 


घोषित नवीन कार्यकारिणी के अनुसार मध्यभारत प्रांत इकाई के लिए मार्गदर्शक श्री मनोज प्रधान भोपाल, अध्यक्ष डॉ. आशीष डोंगरे भोपाल, उपाध्यक्ष- डॉ जयन्त सोनवलकर भोपाल, डॉ. संदीप कुलश्रेष्ठ ग्वालियर तथा श्रीमती मधुबाला सक्सेना गुना, सचिव डॉ. शिव कुमार शर्मा ग्वालियर, सह सचिव डॉ. परिमला त्यागी भोपाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिवानी राजवाडे ग्वालियर, कार्यालय प्रमुख श्री शेखर करहाड़कर भोपाल, सह प्रमुख श्री शिरीष जी ग्वालियर, संपर्क प्रमुख श्री विनोद शर्मा भोपाल, सह संपर्क प्रमुख डॉ विवेकानंद शर्मा ग्वालियर, प्रचार प्रमुख डॉ सुमित नरूला ग्वालियर, सह प्रमुख- श्री दीपक अग्निमित्र भोपाल, अनुसंधान प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ. कर्मवीर आर्य ग्वालियर, सह प्रमुख डॉ अतुल मिश्रा भोपाल, सह प्रमुख डॉ. राजेश तोमर ग्वालियर, शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ. रवि द्विवेदी भिंड, शालेय प्रकल्प प्रमुख डॉ संजय पटवा, सह प्रमुख  श्रीमती अर्चना पांडे भोपाल एवं श्रीमती तृप्ति बेहरे ग्वालियर, गुरुकुल प्रकल्प प्रमुख पं. तुलसीदास दुबे गुना, सह प्रमुख आचार्य पीयूष तांबे ग्वालियर, महिला प्रकल्प प्रमुख डॉ स्वाती पेंडसे ग्वालियर, युवा आयाम प्रमुख श्री दीप तोमर  ग्वालियर, सह प्रमुख आचार्य तरुण रस्तोगी अशोकनगर एवं श्री अमन राठोर बैतूल, प्रकाशन प्रमुख श्री नितिन विटवेकर ग्वालियर, सह प्रमुख श्री दीपक शर्मा डबरा, विश्वविद्यालय  इकाई सह प्रमुख डॉ बलवंत भदौरिया ग्वालियर के दायित्व निर्धारित किए गए हैं।