नरसिंहपुर
*भयंकर महामारी कोरोना वाइरस के चलते कोरोना योद्धा बने तहसील कर्मचारी
एक तरफ महामारी के चलते लोग घर से नही निकल रहे है उसी समय मे शासकीय सेवक पूर्ण मनोबल पूर्ण उत्साह के साथ जनता की सेवा में लगे हुए है
यह बात की जा रही है गोटेगांव तहसील कार्यालय में स्थित अनुमति कक्ष की जहाँ लोगो को पूर्ण मार्गदर्शन के साथ अनुमति के संबंध में या अन्य किसी भी पर्सिस्थिति में मार्गदर्शन दिया जा रहा है
इसमे मुख्य सहयोग
रीडर एसडीएम मयंक शर्मा
कार्यालय सहायक सुशील मिश्रा
नितेश जी सुनील जी राजू जी इन सभी कर्मचारियों का जनता के प्रति लगाव देखने को मिला
रिपोर्ट श्रीकांत दुबे