भोपाल-अवैध शराब तस्करी पर पुलिस ने जकड़ा शिकंजा
शराब तस्करों को अवैध शराब के साथ गांधीनगर में पुलिस ने पकड़ा।
सीहोर से गांधीनगर लेकर आ रहे थे तस्कर शराब।
पुलिस ने 3 तस्करों को पकड़ा।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान गाड़ी से बरामत की 20 हंटर बेयर,2 आरएस की बोटल,7 हाफ कुल 17 लीटर अवैध शराब।
आरोपियों से KIA कंपनी की गाड़ी क्रमांक MP04CX8564 भी की जप्त।
पुलिस ने अरोपियो पर मामला किया दर्ज।
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्यवाई।
थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में सबइंस्पेक्टर आरबी शर्मा,एसबीएस तिवारी,आरक्षक बंटी और राजेश द्वारा की गई उक्त कार्यवाई।
थाना गाँधीनगर पुलिस की कार्यवाई।