भोपाल की मनमोहक सुंदरता मन में लेकर जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राएं रवाना हुए

भोपाल की मनमोहक सुंदरता मन में लेकर जम्मू कश्मीर के छात्र-छात्राएं रवाना हु


सभी कश्मीरी छात्र ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया


कलेक्टर श्री पिथोड़े और डीआईजी ने मौके पर पहुँचकर व्यवस्थाओ को देखा


        भोपाल में कश्मीर से आए अध्ययनरत युवाओं और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत युवा वर्ग को भी लाक डाउन की कठिन परिस्थितियों में जम्मू कश्मीर की वादियों में लौटने का अवसर मध्य प्रदेश शासन ने उपलब्ध कराया है। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इन युवाओं को अपने परिवार से मिलाने की जद्दोजहद और युवा वर्ग को इस कठिन परिस्थिति में जम्मू-कश्मीर तक पहुंचाने का दृढ़ संकल्प लिया है। इसे सच कर आज इन्हे इनके गृह नगर को भेजा जा रहा है। 


सभी कश्मीरी युवा वर्ग ने मप्र शासन और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद दिया और बेहतर व्यवस्था के लिये दिल से शुक्रिया कहा। आज भोपाल के 365 युवाओं को जम्मू के लिये रवाना किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री तरुण पिथोडे, डीआईजी श्री इरशाद वली, निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने सागर पब्लिक स्कूल गांधीनगर पहूंचकर व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया। कश्मीरी छात्रों को रवाना करने से पहले सभी बसों को सेनेटाइज किया गया उनको सागर पब्लिक स्कूल संस्थान द्वारा नाश्ता और पानी भी उपलब्ध कराया।
    
भोपाल तालो में ताल, मनमोहक खूबसूरती, सुंदरता और खुशनुमा मौसम के बीच अन्य प्रदेशो के विभिन्न अंचलों के पुष्पों को अपने आँचल में पल्लवित किया है। विविधता के पर्याय हमारे देश में हर राज्य के नागरिक हर राज्य में मिलते हैं। 


 इस और युवा वर्ग भी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान का आत्मीय आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद देते हैं कि यह सब उनके प्रयासों से सफल हो रहा है कि हम सब अपने माता पिता के पास अपने घर पहुँच पाएंगे। 


           कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े की अगुवाई में जिला प्रशासन द्वारा आरंभ कराई गई ई-पास की सुविधा का लाभ उठाकर इन कश्मीरियों ने वादियों में लौटने का आवेदन दिया था। इनमें सभी 365 कश्मीरी छात्रों को अनुमति प्रदान की गई। सभी कश्मीरी छात्र छात्राओं को उनके घर जाने की व्यवस्था लगभग 15 बस के माध्यम से साय 5 बजे उन्हें शुभकामनाओं के साथ घर विदा किया गया।


              मध्य प्रदेश शासन और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं कराई गई। साथ ही इन सभी कश्मीरी छात्र छात्राओं सहित सभी की स्वास्थ्य दलों द्वारा मेडिकल जांच और थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। तदोपरांत उन्हें भोजन के पैकेट पानी की बोतल और नाश्ता उपलब्ध कराया गया। 


  शासन के प्रयासों, सेवा भाव और समर्पण से आज यह सभी कश्मीरी छात्र छात्राएं और युवा वर्ग अपने अपने गृहनगर पहुंच सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा इन छात्र-छात्राओं और युवा वर्ग के लिए सभी समुचित व्यवस्था एक ही छत के नीचे कराई गई और उन्हें खुशी खुशी अपने गृह नगर की और रवाना किया।


CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh


Popular posts
गरीबों, मजदूरों, किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ ट्रांसफर किये गये सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना – मुख्यमंत्री श्री चौहान
Image
दमोह -बस में मिली कोरोना पॉजिटिव महिला कलेक्टर तरुण राठी मौके पर मौजूद भोपाल से मजदूरों को लेकर निकली थी बस....
Image
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि इस संकट और कष्ट के समय हम मजदूरों के साथ खड़े हैं।
Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम, बचाव व जागरूकता हेतु पुलिस टीम कंटेन्मेंट इलाकों ने मोटरसाइकिल से कर रही पेट्रोलिंग-*
Image
मीलों लंबा सफर पैदल-पैदल चल कर घर पहुंचने की जद्दोजहद. रायपुर
Image