भोपाल में आज कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से 38 व्यक्ति स्वस्थ हुए

कोरोना  (कोविड-19)अपडेट बुलेटिन
समय -- रात्रि 8:00 बजे तक
दिन ---  रविवार


भोपाल में आज कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से 38 व्यक्ति स्वस्थ हु


 भोपाल के 288 मरीज  संक्रमण से मुक्त हो चुके है।


आज 1022 सेम्पल की रिपोर्ट में 15 नए मरीज पॉजिटिव पाये गए


मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रभाकर तिवारी ने बताया कि चिरायु अस्पताल से कल के 26  जिन्हें आज सुबह और शाम को 28 व्यक्ति  इसके साथ ही एम्स से 10 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो घर को रवाना हुए है।


अब तक भोपाल में  288 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है।


आज भोपाल में 15 कोरोना के नए मरीज मिले है, इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। सभी कोरोना संक्रमित (कोविड-19)  व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इनके घर को एपिक सेन्टर घोषित कर 1 किमी क्षेत्र को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।


   भोपाल में आज तक कुल 539 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।


भोपाल के अभी तक 288 व्यक्ति एम्स, चिरायु और बंसल हॉस्पिटल से कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके है । 


अभी तक कोरोना संक्रमित 15 व्यक्तियों की मृत्यु हो हुई है।


Jansampark Madhya Pradesh